रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी उपखंड के जुल्मी गांव में शनिवार को बंद पड़ी खदान के ऊपर बकरी चरा रहे युवक का खदान के ऊपर से पैर फिसलने से तकरीबन 80 फीट खदान में जा गिरा. खदान में भरे पानी में युवक की डूबने से मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, मृतक बकरी चरवाहा विक्रम सिंह पिता इंद्र सिंह सुबह 10 बजे घर से बकरियों को चराने के लिए खदान की तरफ गया था. लेकिन युवक अधिक समय होने पर लौट कर नहीं आया तो परिजनों ने खदान के पास जाकर देखा तो खान में मृतक की चप्पल पानी में तैरती नजर आई. ऐसे में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर सुकेत थानाधिकारी रामपाल शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. कुछ ही समय में घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें: महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोप अभ्यास के दौरान हादसा...एक सैनिक की मौत, दूसरा घायल
साथ ही पुलिस ने कोटा नगर निगम गोताखोर रेस्क्यू टीम को सूचना दी. ऐसे में कोटा से रेस्क्यू टीम घटना स्थल पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया. वहीं सुकेत थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया, जुल्मी ग्राम पंचायत क्षेत्र में बंद पड़ी खदान में एक युवक के गिर कर डूब जाने की सूचना मिली.
इस पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रयास किया, फिर कोटा नगर निगम गोताखोरों की टीम को बुलाया. उनके दो घंटे प्रयास के बाद पानी की गहराई ने कोटा स्टोन पॉलिस होने और शाम पड़ने से गोताखोर ने रेस्क्यू ऑपरेशन बन्द कर दिया. रविवार सुबह फिर से गोताखोर शव को निकालेंगे.