कोटा. थेगड़ा के पास गुजर रही नहर में एक युवक के डूबने पर उसे बचाने कूदे युवक की मौत हो गई. नगर निगम की रेस्कयू टीम ने युवक के शव को नहर में से बाहर निकाला. बता दें कि 2 जनवरी को एक मोटरसाइकिल सवार युवक नहर में बह गया था, जिस पर बचाने कूदे युवक की डूबने से मौत हो गई. जिसका शव आज नगर निगम के गोताखोरों ने निकाला और पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के अनुसार 2 जनवरी को नहर की थेगड़ा पुलिया से मोटर साइकिल सवार लापता दीपक अग्रवाल को नहर में बहते देख उसको बचाने कूदे सानू भी नहर में डूब गया, जिसका शव सोमवार को नगर निगम की गोताखोर टीम ने निकाला. वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है.
पढ़ें- कोटाः जेके लोन अस्पताल में 2 और बच्चों ने दम तोड़ा, 36 दिन में 112 नवजात की मौत
नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रंगी ने बताया कि 2 जनवरी को थेगड़ा पुलिया से युवक बह गया था, जिसमें उसको बचाने कूदा युवक सानू उसको बचाने कूदा तो वह भी डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं सानू का शव तो मिल गया, जिसको निकाल लिया गया. वहीं गुमसुदा युवक दीपक अग्रवाल को नहर में गोताखोर टीम रेस्कयू कर रही है. नगर निगम के गोताखोर ने बताया कि कल्याणपुरा तातेड़ तक दीपक अग्रवाल के शव की तलाश की जारी है, जिसमें चार सदस्य टीम लगाई हुई है.