कोटा. जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर कीड़े मिली दाल बांटने का मामला सामने आया है. लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र की समन्वयक ने एक भी नहीं सुनी. साथ ही सुपरवाइजर ने भी छुट्टी का बहाना करते हुए मौके पर आने से मना कर दिया है.
कीड़े मिली दाल आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को बतौर पोषाहार दे दी गई. मामला कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके का है. जहां पर बापू बस्ती एरिया की उड़िया बस्ती के नाम से संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर वहां के समन्वयक ने बच्चों को पोषाहार के लिए दाल व अन्य सामग्री का वितरण कर रही थी. ऐसे में उनके परिजन इस सामग्री को लेने के लिए वहां पर पहुंचे थे, लेकिन जब परिजनों ने दाल के पैकेट को खोला, तो उसमें कीड़ा निकला.
परिजन वापस आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंच गए. आरोप है कि आंगनबाड़ी की समन्वयक ने सुनवाई नहीं की और परिजनों को वापस लौटा दिया. सूचना पर वार्ड नंबर 69 की पार्षद ममता कंवर भी मौके पर पहुंची.
उन्होंने भी इस मामले में विरोध जताया. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर संगीता शर्मा को भी फोन भी किया. आरोप है कि उन्होंने भी छुट्टी की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. लोगों ने इस मामले में काफी हंगामा किया और दाल लेने से साफ इनकार कर दिया. करीब केंद्र पर 25 किलो दाल का वितरण करना था, पूरी दाल में कीड़े लगे होने के कारण लोगों ने दाल को नहीं लिया.