कोटा. जिले की सातलखेड़ी में एएसआई इंडस्ट्रीज की खदान में बुधवार को मुंशी के साथ ठेकेदार की हाथापाई (Workers Protest In Kota)हो गई थी. इसके खिलाफ ही सभी मजदूरों के साथ पीड़ित कमल गोठवाल ने सुकेत थाने में ठेकेदार और ठेकेदार के रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया . सभी मजदूरों ने सुबह खदान में न जाकर धरना प्रदर्शन किया. मजदूरों ने आरोपी ठेकेदार और उसके रिस्तेदार को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. इसके साथ ही मजदूर नारे बाजी करते हुए सातलखेड़ी पुलिस चौकी के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे.
सूचना पर सुकेत थानाधिकारी विष्णु सिंह मय जाप्ता के साथ मोके पर पहुंचे और मजदूरों से समझाईश की. पीड़ित कमल राज ने बताया कि बुधवार को जब वो खदान में काम कर रहा था तो ठेकेदार मेहरबान सिंह के जीजा शंकर और कालू ने उसके साथ मारपीट की, साथ कि जातिसूचक शब्द से अपमानित किया.
आंदोलन पर उतारू मजदूरों को थानाधिकारी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर मामला शांत हुआ. पूरे घटनाक्रम पर मजदूरों का कहना है कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो फिर हम प्रदर्शन करेंगे. अब मजदूर अपमान सहन नहीं करेगा.