कोटा. जिले के घघटाना मानस गांव में बिजली के तार के संपर्क में आने से मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कोटा चीफ इंजीनियर कार्यालय में रखकर प्रदर्शन कर मुआवजा की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें - जयपुर : सर्वसम्मती से बनेगा कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
जानकारी के अनुसार कोटा की कोटड़ी एरिया में रहने वाला हरीश कुशवाहा आरसीसी का काम करता है. वह अन्य मजदूरों के साथ बीते 3 दिनों से कोटा के घघटाना मानस गांव में मजदूरी करने जा रहा था. बता दें कि जिस जगह पर वह मजदूरी कर रहा था उसके नजदीक से 11 केवी की लाइन निकल रही थी. ऐसे में 11 केवी बिजली की लाइन को निर्माणाधीन मकान के मालिक बंद करवा रहे थे. वहीं तीसरे दिन भी काम शुरू करने से पहले मजदूरों ने बिजली बंद होने के बारे में पूछा तो मकान मालिक ने कहा कि इसकी बिजली को बंद करवा दिया है. लेकिन जैसे यह मजदूर काम कर रहे थे इसी दौरान हरीश को बिजली के तार ने अपनी ओर खींच लिया और वह उसके चपेट में आ गया.
पढ़ें - स्पेशल स्कूल : अजमेर में रेलगाड़ी वाला स्कूल, बच्चे 'शिक्षा ट्रेन' में पढ़ पाना चाहते हैं अपनी मंजिल
बता दें कि हरीश के बिजली के चपेट में आ जाने के बाद आसपास के मजदूरों ने डंडे की सहायता से बिजली के तारों से उसे छुड़ाया और उसे लेकर कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें - राजस्थान के दो नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी, ओम माथुर को झारखंड तो भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी बनाया
आक्रोशित होकर परिजनों ने शव को लेकर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कोटा चीफ इंजीनियर कार्यालय पहुंच गए, जहां शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि छुट्टी का दिन होने से कार्यालय में एक भी अधिकारी मौजूद नहीं है. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक 5 लाख रुपए मुआवजा नहीं मिलेगा वे मृतक के शव को नहीं उठाएंगे. परिजनों ने कहा कि मृतक हरीश के माता-पिता नहीं हैं और कुछ साल पहले ही उसका विवाह हुआ था.