कोटा. कांग्रेस की नेता और सीएलजी मेंबर ने रविवार को जहर खा लिया. घटना का पता चलते ही महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. बता दें कि जहर खाने से पूर्व महिला नेता ने कई लोगों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए एक वीडियो बनाया, बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मामला कैथूनीपोल थाना क्षेत्र का है, जहां महिला कांग्रेस नेता रुकसाना ने जहर खा लिया.महिला ने जहर खाने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमे वह इलाके के शाहिद मुर्गा, शाहिद मुल्तानी और एक महिला पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही है.
पढ़ें- Special: भिंडी के पानी से पका रहे गुड़...हरियाणा, मुंबई तक घुली है चित्तौड़गढ़ के देसी गुड़ की मिठास
महिला रुकसाना वीडियो में कह रही है कि इन लोगों की वजह से वह आत्महत्या कर रही है, जिसके जिम्मेदर ये सब है. वहीं जहर खाने के बाद महिला के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. मामले में कैथूनीपोल थाना पुलिस भी जांच में जुटी हुई है और परिजनों से शिकायत ली जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.