कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके के अंबेडकर कॉलोनी के घर में गुरुवार शाम एक बोरे में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. इसकी सूचना मिलने पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. वहीं, जांच में सामने आया कि अज्ञात महिला की हत्या की गई है और उसके शव को बोरे में डालकर यहां पर फेंका गया है.
जानकारी के अनुसार मकान मालिक भानु प्रताप है जो बाहर रहते हैं और उन्होंने अपना मकान किराए पर दिया हुआ है. किराएदार भी छोटा-मोटा व्यापार करते हैं. ऐसे में वह मकान में मौजूद नहीं थे. गुरुवार शाम जब किराएदार घर पर आया तो मकान के दरवाजे के नजदीक एक बोरा मिला जिसमें महिला का शव था, उसने इसकी सूचना पुलिस को दी.
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मकान में कोई शव रखकर चला गया है. जिस पर मौके पर जाकर तफ्तीश शुरू की तो पता लगा कि एक 35 वर्षीय महिला का गला घोंटकर हत्या की गई है और शव को बोरे में बंद कर अंबेडकर कॉलोनी के मकान में फेंका गया है. जिसकी सूचना मकान में रहने वाले किराएदार ने दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मौके पर एसएफएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया. पुलिस ने मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए हैं और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
बता दें कि मृतक महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए इलाके के लोगों को महिला का शव भी दिखाया है, ताकि उसकी पहचान सके. लेकिन मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी. जिससे प्राथमिक रूप से लग रहा है कि महिला किसी और इलाके की रहने वाली है. जिसकी हत्या कर शव को भ्रमित करने के लिए अन्य इलाके के सुनसान मकान में फेंका गया है. एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि मामले में टीमें बनाकर गहन पड़ताल की जा रही है.