कोटा. बोरखेड़ा थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. अब इस मामले में उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.
पढ़ेंः जोधपुर: बदमाशों ने घर के पास खड़ी स्कॉर्पियो फूंकी, मामला दर्ज
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की पड़ताल की जाएगी. परिजनों की जिस तरह की शिकायत है. उसके अनुसार आगे की जांच होगी.
मामले के अनुसार रेनू शर्मा (38) समृद्धि स्वराज एंक्लेव स्थित अपने ससुराल में रहती थी, लेकिन बीते डेढ़ साल से वह सरस्वती कॉलोनी में पति जयप्रकाश के साथ रह रही थी.
उसके ससुराल पक्ष के लोग 28 सितंबर की रात को उसको लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने कहा था कि रेनू ने कुछ अज्ञात गोलियां खा ली हैं. थोड़ी देर बाद ही चिकित्सक ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया था. इस संबंध में महिला के लखनऊ रहने वाले पीहर पक्ष के लोगों को को भी सूचना दी गई. मृतका के परिजन गुरुवार को कोटा पहुंचे और रेनू का पोस्टमार्टम करवाया गया.
हालांकि उसके पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर ही जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. रेनू की बड़ी बहन कामिनी का कहना है कि वह सुसाइड करने वाली लड़की नहीं थी. वह पूरे परिवार को इस तरह की घटनाओं से दूर रहने की सलाह देती थी. साथ ही वह खुद दिलेर और संघर्ष करने वाली थी.
पढ़ेंः दीवार फांद कर घर में घुसा बदमाश, महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास, पति पर भी चाकू से हमला
रेनू के ससुराल में काफी समस्या चल रही थी. डेढ़ साल पहले ही उसे घर से अलग कर दिया गया था. जिसके बाद वह दूसरी जगह पर रह रही थी. रेनू की शादी 11 साल पहले ही जयप्रकाश शर्मा के साथ हुई थी. दोनो का 9 साल का बच्चा भी है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. महिला की मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है. रेनू के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.