कोटा. शहर में चंबल की पुलिया पर मंगलवार रात को एक टैंकर ने (Tanker crushes woman) महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर (crushed by tanker in Kota) मौत हो गई. घटना से आक्रोशित कुछ लोगों ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
मामला रात करीब 8:30 बजे का है. जब नयापुरा की तरफ से कुन्हाड़ी की तरफ एक स्कूटी पर सवार दंपती जा रहे थे. लेकिन पुलिया पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते काफी मात्रा में बजरी पुलिया पर पड़ी हुई थी. इस बजरी के चलते स्कूटी स्लिप हो गई. जिससे स्कूटी पर सवार महिला पुरुष नीचे गिर गए. तभी पीछे से आ रहे एक पेट्रोलियम के टैंकर ने महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई है.
पढ़ेंः Barmer: निर्माणाधीन कार्य स्थल के पास सो रहे कारीगर को टैंकर ने कुचला, मौत
दंपती आर्मी एरिया के इंजीनियर रेजीमेंट के क्वार्टर में रहते थे. मृतका बबीना गुर्जर के पति लोकेश आर्मी के जवान हैं. दोनों ही आर्मी एरिया से कुन्हाड़ी की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई है. घटना की सूचना पर नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर कुछ लोगों ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का विरोध शुरू कर दिया. लोगों ने शांति धारीवाल के खिलाफ नारेबाजी की. इन लोगों का तर्क है कि आपाधापी में निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं. जिसके चलते हादसा हुआ है. नयापुरा इलाके में होटल में काम करने वाले मंगल मोदी का कहना है कि दुर्घटना रात करीब 8:30 बजे हुई. लेकिन महिला 9 बजे तक सड़क पर ही पड़ी हुई थी.
जिसे बाद में 108 एंबुलेंस से ले जाया गया है. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी विकास का कहना है कि स्कूटी सवार उसके आगे चल रहे थे. इसी दौरान बजरी के चलते स्कूटी स्लिप (woman dies in road accident) हो गई और टैंकर ने उन्हें कुचल दिया. नयापुरा पुलिस के एसआई रामप्रसाद का कहना है कि टैंकर को पकड़ लिया है. साथ ही ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. सब इंस्पेक्टर राम प्रसाद के अनुसार मृतका बबीना गुर्जर है. वह अपने पति लोकेश गुर्जर के साथ ही जा रही थी. मृतक महिला बबीना को आर्मी अस्पताल ले जाया गया है. साथ ही लोकेश को भी आर्मी हॉस्पिटल भेजा है.