कनवास (कोटा). लोगों से अपील करते हुए कहा गया था कि कोराना महामारी संक्रमण के घातक प्रहार को देखते हुए कई स्थानों पर ऑक्सीजन की कमी से संक्रमित मरीजों का जीवन खतरे में पड़ रहा है. लोगों से सहयोग की अपील की गई थी.
लोगों से भरे/खाली सिलेण्डर उपखंड अधिकारी/तहसीलदार/थानाधिकारी/चिकित्सा प्रभारी के पास जमा करवाने की अपील की गई थी. एसडीएम राजेश डागा की इस पहल पर शुक्रवार को कनवास कस्बे के 6 व्यक्तियों ने अपना योगदान देकर 6 खाली और 6 भरे हुए ऑक्सीजन सीलेण्डर एसडीएम कार्यालय में जमा करवाए. इन सिलेण्डरों को कनवास समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुपुर्द कर दिया गया.
कनवास प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा इन्हें जिला कलेक्टर के आदेशानुसार मेडिकल कॉलेज कोटा में जमा करवाए जाएंगे. साथ ही देवली क्षेत्र के वेल्डिंग करने वाले लोगों ने भी 14 खाली सिलेंडर थानाधिकारी देवली मांझी रामावतार शर्मा को सुपुर्द किए, जिसे उनके द्वारा जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ के आदेशानुसार मेडिकल कॉलेज कोटा को भिजवाये जाने की व्यवस्था करवाई गई है.
तीन दुकानें सीज, एक व्यक्ति पर 500 का जुर्माना
कनवास एसडीएम ने शुक्रवार को क्षेत्र में गश्त के दौरान कोरोना गाईड लाईन की अवहेलना करने पर तीन दुकानों को सीज कर एक व्यक्ति पर 500 रुपए का जुर्माना लगाकर दण्डित किया है. कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन के अनुसार 3 मई तक आवश्यक सेवाओं को छोडकर बाजार पूर्ण तरीके से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.