ETV Bharat / city

कोटा: शहर में SP गौरव यादव की जगह डॉ. विकास पाठक संभालेंगे पुलिस बेड़े की कमान, ये मानी जा रही वजह

भारतीय पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. इसमें कोटा शहर पुलिस के बेड़े के मुखिया गौरव यादव का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. उनकी जगह पर डॉ. विकास पाठक को कोटा शहर पुलिस की कमान सौंपी गई है. गौरव यादव का स्थानांतरण कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर महापौर चुनाव के दिन हुए लाठीचार्ज से जोड़कर देखा जा रहा है.

Kota News, Transfer of officers, पुलिस अधीक्षक
कोटा मे गौरव यादव की जगह डॉ. विकास पाठक होंगे एसपी
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 8:37 AM IST

कोटा. राज्य सरकार ने बुधवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों के तबादले कर दिए. इसमें कोटा शहर पुलिस के बेड़े के मुखिया गौरव यादव का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. उनका स्थानांतरण कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर महापौर चुनाव के दिन हुए लाठीचार्ज से जोड़कर देखा जा रहा है. उनकी जगह पर डॉ. विकास पाठक को कोटा शहर पुलिस की कमान सौंपी गई है. नए एसपी डॉ. विकास पाठक इससे पहले कोटा ग्रामीण में भी पद स्थापित रहे हैं. वो 2012 से 2014 तक कोटा में ही सेवारत थे.

पढ़ें: पायलट को निकम्मा, नाकारा कहने वाले आज सिब्बल को संगठन हित का पाठ पढ़ा रहे हैं : देवनानी

जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को महापौर के लिए चुनाव था और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कोटा दक्षिण के पार्षदों की बस को रोक लिया था. बस से पार्षदों को नीचे नहीं उतरने दिया जा रहा था. ये पूरा हंगामा निर्दलीय लेखराज योगी को लेकर हुआ था. ऐसे में हंगामा बढ़ते देख पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा. इस मामले में 4 कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हो गए थे. इनमें से एक के हाथ फैक्चर हुआ था, वहीं दूसरे के सिर में गंभीर चोट लगी थी.

कोटा में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव का हुआ तबादला

इस मामले को लेकर प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने गहरी आपत्ति जताई थी. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक शिकायत पहुंचाई थी, जिसके बाद गृह सचिव एनएल मीणा देर रात जांच के लिए कोटा आए थे. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला और शिवकांत नंदवाना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में अपने बयान गृह सचिव एनएल मीणा को दर्ज करवाए थे. इसमें उन्होंने शहर एसपी गौरव यादव को अपने निशाने पर लिया था. साथ ही इस पूरे मामले में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी लाठीचार्ज की निंदा की गई थी. इस दौरान पुलिस अधिकारियों की कमी बताई गई थी. साथ ही पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी गई थी.

पढ़ें: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब Video Call के जरिए परिवादियों से रूबरू होंगे DGP

इस मामले के 9 दिन बाद ही कोटा शहर एसपी यादव का स्थानांतरण आदेश आ जाना घटना से जोड़कर ही देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता दावा कर रहे हैं कि कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के चलते ही राज्य सरकार ने एसपी गौरव यादव का ट्रांसफर किया है.

कोटा. राज्य सरकार ने बुधवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों के तबादले कर दिए. इसमें कोटा शहर पुलिस के बेड़े के मुखिया गौरव यादव का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. उनका स्थानांतरण कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर महापौर चुनाव के दिन हुए लाठीचार्ज से जोड़कर देखा जा रहा है. उनकी जगह पर डॉ. विकास पाठक को कोटा शहर पुलिस की कमान सौंपी गई है. नए एसपी डॉ. विकास पाठक इससे पहले कोटा ग्रामीण में भी पद स्थापित रहे हैं. वो 2012 से 2014 तक कोटा में ही सेवारत थे.

पढ़ें: पायलट को निकम्मा, नाकारा कहने वाले आज सिब्बल को संगठन हित का पाठ पढ़ा रहे हैं : देवनानी

जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को महापौर के लिए चुनाव था और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कोटा दक्षिण के पार्षदों की बस को रोक लिया था. बस से पार्षदों को नीचे नहीं उतरने दिया जा रहा था. ये पूरा हंगामा निर्दलीय लेखराज योगी को लेकर हुआ था. ऐसे में हंगामा बढ़ते देख पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा. इस मामले में 4 कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हो गए थे. इनमें से एक के हाथ फैक्चर हुआ था, वहीं दूसरे के सिर में गंभीर चोट लगी थी.

कोटा में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव का हुआ तबादला

इस मामले को लेकर प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने गहरी आपत्ति जताई थी. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक शिकायत पहुंचाई थी, जिसके बाद गृह सचिव एनएल मीणा देर रात जांच के लिए कोटा आए थे. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला और शिवकांत नंदवाना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में अपने बयान गृह सचिव एनएल मीणा को दर्ज करवाए थे. इसमें उन्होंने शहर एसपी गौरव यादव को अपने निशाने पर लिया था. साथ ही इस पूरे मामले में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी लाठीचार्ज की निंदा की गई थी. इस दौरान पुलिस अधिकारियों की कमी बताई गई थी. साथ ही पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी गई थी.

पढ़ें: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब Video Call के जरिए परिवादियों से रूबरू होंगे DGP

इस मामले के 9 दिन बाद ही कोटा शहर एसपी यादव का स्थानांतरण आदेश आ जाना घटना से जोड़कर ही देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता दावा कर रहे हैं कि कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के चलते ही राज्य सरकार ने एसपी गौरव यादव का ट्रांसफर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.