ETV Bharat / city

Video: जाको राखे साईंया! देखिए नदी में बहे 2 दोस्तों की कैसे बची जान - कोटा न्यूज

बारां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस Viral Video में तीन युवक परवन नदी पर बने पानी से भरे पुल (Parwan Ki Puliya) को पार करने का जोखिम उठाते दिख रहे हैं. एक तो पार कर लेता है लेकिन बाकी दोनों पानी के तेज बहाव में बहते हुए भी नजर आ रहे हैं.

Viral video
दो 2 युवकों का पुलिया से बहते Video हुआ वायरल
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 7:36 AM IST

Updated : Sep 11, 2021, 2:29 PM IST

बारां: तेज बरसात से नदी लबालब भर गई हैं. नदी में आया उफान पुलिया और रपटों को भी अपनी जद में ले रहा है. पुलिया पर तेज गति का बहाव बड़े हादसे को दावत देने जैसा है. ऐसा ही हादसा जिले की परवान की पुलिया (Parwan Ki Puliya) पर दिखा. जब लापरवाही के कारण 3 युवकों ने अपनी जान आफत में डाल दी. हालांकि किस्मत अच्छी थी कि तीनों बच गए. पानी के तेज बहाव का शिकार बनते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रहा है.

जाको राखे साईंया!

डूंगरपुर की सड़कों पर अजगर... फिर जो हुआ उसका Video देख कहेंगे आप OMG!

विडियो (Viral Video) हरनावदाशाहजी थानाक्षेत्र के बीलखेड़ा परवन की पुलिया (Parwan Ki Puliya) का है. जहां पुलिया पार करते समय युवक नदी मे बह गये और फिर तैरकर बाहर निकले. इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

जाको राखे साईंया
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो शुक्रवार, 10 सितंबर का बताया जा रहा है. Video परवन नदी पार (Parwan Ki Puliya) करने के दौरान बहे 2 युवकों का है. दोनों कामखेड़ा की तरफ से आ रहे थे. पुलिया पर 2 फीट तक का पानी दिखा. और इसी बहाव में जान को जोखिम में डालकर दोनों नदी पार करने की जुगत में दिखे. जहां एक युवक तो पार हो गया, वहीं 2 युवक तेज बहाव में बह गये. अच्छी बात यह रही कि दोनों भी जिन्दगी की जंग जीतने में कामयाब रहे. दोनों तैर कर बाहर निकल आए.

पुलिस ने बताए दोनों के नाम

पुलिस बताया कि 2 बबलू ओर नारायण नाम के युवक नदी पार कर रहे थे तभी वो नदी के तेज बहाव में बह गए. हालांकि दोनों को तैरना आता था, किस्मत अच्छी थी सो दोनों तैर कर पार कर गए.

बारां: तेज बरसात से नदी लबालब भर गई हैं. नदी में आया उफान पुलिया और रपटों को भी अपनी जद में ले रहा है. पुलिया पर तेज गति का बहाव बड़े हादसे को दावत देने जैसा है. ऐसा ही हादसा जिले की परवान की पुलिया (Parwan Ki Puliya) पर दिखा. जब लापरवाही के कारण 3 युवकों ने अपनी जान आफत में डाल दी. हालांकि किस्मत अच्छी थी कि तीनों बच गए. पानी के तेज बहाव का शिकार बनते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रहा है.

जाको राखे साईंया!

डूंगरपुर की सड़कों पर अजगर... फिर जो हुआ उसका Video देख कहेंगे आप OMG!

विडियो (Viral Video) हरनावदाशाहजी थानाक्षेत्र के बीलखेड़ा परवन की पुलिया (Parwan Ki Puliya) का है. जहां पुलिया पार करते समय युवक नदी मे बह गये और फिर तैरकर बाहर निकले. इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

जाको राखे साईंया
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो शुक्रवार, 10 सितंबर का बताया जा रहा है. Video परवन नदी पार (Parwan Ki Puliya) करने के दौरान बहे 2 युवकों का है. दोनों कामखेड़ा की तरफ से आ रहे थे. पुलिया पर 2 फीट तक का पानी दिखा. और इसी बहाव में जान को जोखिम में डालकर दोनों नदी पार करने की जुगत में दिखे. जहां एक युवक तो पार हो गया, वहीं 2 युवक तेज बहाव में बह गये. अच्छी बात यह रही कि दोनों भी जिन्दगी की जंग जीतने में कामयाब रहे. दोनों तैर कर बाहर निकल आए.

पुलिस ने बताए दोनों के नाम

पुलिस बताया कि 2 बबलू ओर नारायण नाम के युवक नदी पार कर रहे थे तभी वो नदी के तेज बहाव में बह गए. हालांकि दोनों को तैरना आता था, किस्मत अच्छी थी सो दोनों तैर कर पार कर गए.

Last Updated : Sep 11, 2021, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.