कोटा. शहर के नयापुरा थाना पुलिस ने साइकिल और मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. इस चोर ने कोटा शहर के अलग-अलग इलाकों से 5 मोटरसाइकिल और 29 साइकिलें चुराई थी. अधिकांश साइकिल इसमें मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों की थी.
जानकारी के अनुसार चोरी की गई अधिकांश साइकिलें किशोर सागर तालाब या सीबी गार्डन की थी. शातिर चोर उनकी साइकिल का लॉक तोड़कर फरार हो जाता था. इसके लिए यह चोर सुबह 4:00 बजे ही अपने घर से निकलता और पांच 5:30 बजे तक चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस लौट जाता था.
पुलिस ने बताया कि कोटा शहर के नयापुरा इलाके के कोर्ट, कलेक्ट्रेट, सीबी गार्डन और नागा जी के बाग के बाहर खड़ी हुई मोटरसाइकिल और साइकिल की चोरी होने की लगातार शिकायतें आ रही थी. ऐसे में सादा कपड़ों में पुलिस की तैनाती की गई. पुलिस ने सुबह किशोर सागर तालाब की पाल पर शक होने पर एक युवक से पूछताछ की.
जिसमें उसने साइकिल चोरी की वारदात को कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने झालावाड़ जिले के बोरखेड़ी और हाल में कोटडी भोई मोहल्ला निवासी वासुदेव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 29 साइकिलें और 5 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं, जो उसने बीते डेढ़ माह में चुराई थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी वासुदेव शर्मा काफी शातिर बदमाश है. पहले से भी एनडीपीएस सहित अन्य कई धाराओं में 7 आपराधिक मुकदमे कोटा शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
पढे़ंः कार्तिक पूर्णिमा महास्नान के साथ पुष्कर मेले का समापन, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी...
पुलिस का कहना है कि आरोपी साइकिल को बेचने की फिराक में था. अधिकांश समय मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों की महंगी साइकिल को ही चुरा लेकर जाता था, जिनके लॉक लगे होते थे, उनके लॉक को तोड़ कर ले जाता था. साइकिल की ज्यादा पहचान भी नहीं होती है, उसके पास से 6 लाख कीमत की साइकिल और मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.