कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में रहकर कोचिंग कर रहे उत्तराखंड के एक छात्र का शव नहर में मिला है. इसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट 4 जनवरी को दर्ज हुई थी. युवक का शव कोटा ग्रामीण पुलिस के कैथून थाना इलाके में नहर में मिला है. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम बोरखेड़ा थाना पुलिस ने करवा दिया और परिजनों को सौंप दिया है. छात्र कोटा के कोचिंग संस्थान में रहकर तैयारी कर रहा था.
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के चंपावत जिला निवासी छात्र हिमांशु मेहता कोटा के कोचिंग संस्थान में एडमिशन लेकर बोरखेड़ा थाना इलाके में ही अपनी मां ममता के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था. क्लासेज अभी ऑनलाइन ही चल रही है. ऐसे में घर से ही पढ़ाई करता था. उसकी मां ममता ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में पुलिस को बताया है कि हिमांशु लगातार अपने गांव उत्तराखंड जाने की बात करता था, लेकिन मां ममता मना कर रही थी. ऐसे में वह 2 फरवरी को मॉर्निंग वॉक कहकर घर से निकला था, जो नहीं लौटा. इस संबंध में परिजनों ने 4 जनवरी को गुमशुदा होने की रिपोर्ट बोरखेड़ा थाने में दर्ज करवाई थी.
आज उसका शव कैथून थाना इलाके में नहर के नजदीक तैरता हुआ मिला. इसके बाद पुलिस ने कोटा नगर निगम के गोताखोरों को बुलाया और शव को बाहर निकलवाया. जो पूरी तरह से गल गया था. कोटा की दाईं मुख्य नहर में सिंचाई के लिए पानी छोड़ा हुआ है. ऐसे में संभवत उसने नहर में छलांग लगा दी. इसके बाद वे पानी के बहाव के साथ ही 20 किलोमीटर आगे चला गया और पानी से फूल गया और नहर में तैरने लग गया. इसके बाद ही स्थानीय नागरिकों ने उसे देखा और पुलिस को इस संबंध में सूचना दी.
यह भी पढ़ें- जयपुर दिल्ली बाईपास हादसा: आरोपी चालक गैरइरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार, मृतकों के परिजनों का बुरा हाल
मृतक छात्र हिमांशु मेहता की मां ममता की शिकायत पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि इस मामले में सामने आ रहा है कि छात्र पिछले साल 12वीं में फेल हो गया था. ऐसे में इस बार दोबारा वह परीक्षा दे रहा था.