ETV Bharat / city

छबड़ा में उपद्रव: भाजपा ने गठित की 4 सदस्यीय टीम, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप - MP Sukhbir Singh Jaunpuria

बारां के छबड़ा में मामूली विवाद को लेकर चाकूबाजी की वारदात के बाद जमकर बवाल हुआ. इस उपद्रव के बाद सोमवार को भाजपा ने 4 सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो छबड़ा जाकर हालातों का जायजा लेगी. वहीं, मामले में भाजपा ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया है.

Uproar in Chhabra,  Chhabra News
भाजपा ने गठित की 4 सदस्यीय टीम
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 3:39 PM IST

कोटा. बारां जिले के छबड़ा में उपजे उपद्रव के बाद भाजपा ने 4 सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो कि बारां के छबड़ा जाएगी और वहां पर हालातों का जायजा लेगी. इस कमेटी के मुखिया के तौर पर टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया हैं. इसके अलावा कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, केशोरायपाटन की विधायक चंद्रकांता मेघवाल और बारां जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद गर्ग को शामिल किया गया है.

भाजपा ने गठित की 4 सदस्यीय टीम

पढ़ें- छबड़ा में चाकूबाजी का मामला: धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं की गईं बंद

कोटा सर्किट हाउस पहुंचे सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह जो घटना घटित हुई है, वह काफी दुखद है. इस घटना का जायजा लेने के लिए हम जा रहे हैं, एक समाज की जो दुकानें और शोरूम है उनका काफी नुकसान हुआ है. दूसरे समाज के लोगों ने केवल अपने टायर जलाकर यह सिद्ध कर दिया कि दोनों तरफ आगजनी हुई है.

सांसद जौनपुरिया ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

जौनपुरिया ने कहा कि प्रशासन नाकाम है और इस घटना को छुपाने के लिए दोनों तरफ बराबरी की बात कही जा रही है, जो कि सरासर गलत है. जो हकीकत में घटित हुई है, उसे प्रशासन दबा रहा है. साथ ही कह रहा है कि दोनों तरफ से आगजनी और चाकूबाजी हुई है और बराबर का केस बनाया जा रहा है.

कर्फ्यू के बाद भी बारां जाने की बात पर सांसद जौनपुरिया ने कहा कि जहां तक हमें जाने देगी हम जाएंगे. बारां जिले के एसपी विनीत बंसल और कोटा के पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ से बातचीत करेंगे और इस मामले की पूरी जानकारी लेंगे. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी है उसे गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी.

पढ़ें- बारां: मामूली विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी की घटना, दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल

उन्होंने कहा कि इस मामले में जिन्होंने चाकूबाजी की थी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता तो यह घटना ही नहीं होती. रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर के छबड़ा उपद्रव पर सोशल मीडिया पर जारी किए एक भड़काऊ बयान पर भी सांसद जौनपुरिया ने कहा कि सबका अपना कहना होता है, जो नुकसान हुआ है हमें तो उसके बारे में बातचीत करनी है. हम नहीं चाहते कि विवाद बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. हम चाहते कि जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हो.

गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

प्रशासनिक खामी के चलते हुई घटना: चंद्रकांता मेघवाल

केशोरायपाटन की विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि प्रशासनिक तौर पर कहीं ना कहीं कुछ खामी हुई है. जिसके चलते यह घटना इतनी बड़ी घटना हो गई. उन्होंने कहा कि आगजनी हुई और आंसू गैस के चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसमें घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में यह सब कुछ हुआ है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

संदीप शर्मा ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने ईटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार एक तरफा कार्रवाई कर रही है. जबकि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष का ज्यादा नुकसान किया है, लेकिन सरकार दोनों पक्षों की तरफ से बराबर नुकसान की बात कह रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार एक पक्ष का समर्थन कर रही है. संदीप शर्मा ने कहा कि जो लोग घायल हुए हैं, उनका पूरा इलाज करवाया जाए. इस पूरे घटनाक्रम के पीछे पुलिस और प्रशासन जिम्मेदार है. उसके खिलाफ सरकार संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करें.

कोटा. बारां जिले के छबड़ा में उपजे उपद्रव के बाद भाजपा ने 4 सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो कि बारां के छबड़ा जाएगी और वहां पर हालातों का जायजा लेगी. इस कमेटी के मुखिया के तौर पर टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया हैं. इसके अलावा कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, केशोरायपाटन की विधायक चंद्रकांता मेघवाल और बारां जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद गर्ग को शामिल किया गया है.

भाजपा ने गठित की 4 सदस्यीय टीम

पढ़ें- छबड़ा में चाकूबाजी का मामला: धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं की गईं बंद

कोटा सर्किट हाउस पहुंचे सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह जो घटना घटित हुई है, वह काफी दुखद है. इस घटना का जायजा लेने के लिए हम जा रहे हैं, एक समाज की जो दुकानें और शोरूम है उनका काफी नुकसान हुआ है. दूसरे समाज के लोगों ने केवल अपने टायर जलाकर यह सिद्ध कर दिया कि दोनों तरफ आगजनी हुई है.

सांसद जौनपुरिया ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

जौनपुरिया ने कहा कि प्रशासन नाकाम है और इस घटना को छुपाने के लिए दोनों तरफ बराबरी की बात कही जा रही है, जो कि सरासर गलत है. जो हकीकत में घटित हुई है, उसे प्रशासन दबा रहा है. साथ ही कह रहा है कि दोनों तरफ से आगजनी और चाकूबाजी हुई है और बराबर का केस बनाया जा रहा है.

कर्फ्यू के बाद भी बारां जाने की बात पर सांसद जौनपुरिया ने कहा कि जहां तक हमें जाने देगी हम जाएंगे. बारां जिले के एसपी विनीत बंसल और कोटा के पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ से बातचीत करेंगे और इस मामले की पूरी जानकारी लेंगे. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी है उसे गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी.

पढ़ें- बारां: मामूली विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी की घटना, दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल

उन्होंने कहा कि इस मामले में जिन्होंने चाकूबाजी की थी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता तो यह घटना ही नहीं होती. रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर के छबड़ा उपद्रव पर सोशल मीडिया पर जारी किए एक भड़काऊ बयान पर भी सांसद जौनपुरिया ने कहा कि सबका अपना कहना होता है, जो नुकसान हुआ है हमें तो उसके बारे में बातचीत करनी है. हम नहीं चाहते कि विवाद बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. हम चाहते कि जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हो.

गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

प्रशासनिक खामी के चलते हुई घटना: चंद्रकांता मेघवाल

केशोरायपाटन की विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि प्रशासनिक तौर पर कहीं ना कहीं कुछ खामी हुई है. जिसके चलते यह घटना इतनी बड़ी घटना हो गई. उन्होंने कहा कि आगजनी हुई और आंसू गैस के चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसमें घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में यह सब कुछ हुआ है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

संदीप शर्मा ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने ईटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार एक तरफा कार्रवाई कर रही है. जबकि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष का ज्यादा नुकसान किया है, लेकिन सरकार दोनों पक्षों की तरफ से बराबर नुकसान की बात कह रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार एक पक्ष का समर्थन कर रही है. संदीप शर्मा ने कहा कि जो लोग घायल हुए हैं, उनका पूरा इलाज करवाया जाए. इस पूरे घटनाक्रम के पीछे पुलिस और प्रशासन जिम्मेदार है. उसके खिलाफ सरकार संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.