कोटा. नगर विकास न्यास कोटा की बजट अनुमोदन के लिए बैठक शुक्रवार को यूआईटी सभागार में आयोजित हुई. 4 घंटे से ज्यादा चली इस बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर और यूआईटी चेयरमैन मुक्तानंद अग्रवाल ने की. बैठक में यूआईटी की ओर से शहर में होने वाले विकास कार्यों और हाउसिंग स्कीम्स पर चर्चा की गई है.
पढ़ें- कोटा : छात्रा के साथ शिक्षक ने की छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
साथ ही इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड परिसर, चंद्रसेल, नांता और उम्मेदगंज की भूखंड योजना को मूर्त रूप देने की प्लानिंग पर भी डिस्कस किया गया है. आईएल परिसर में ढाई सौ से ज्यादा भूखंड होंगे, जिनकी नीलामी की जाएगी. इसके साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर चलने वाले प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की गई है.
वहीं पार्किंग की समस्या से शहर को निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित पार्किंग की जगह भूमि अवाप्ति पर भी अधिकारियों ने बातचीत की है. इसके साथ ही स्मार्ट सिटी में होने वाले शहर के कार्यों पर भी अधिकारियों ने अपनी बात रखी है.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि इस बार यूआईटी का बजट में आय का लक्ष्य 963 करोड रुपए रखा गया है. वहीं योजनाओं के अनुसार 954 करोड़ रुपए का खर्च भी अनुमानित माना गया है.
पढ़ें- यूआईटी ने कृषि भूमि की प्लाटिंग पर कसा शिकंजा, खरीददारों को जागरूक करने के लिए लगाए बोर्ड
हालांकि यूआईटी ने पिछले वर्ष की आय का बजट 943 करोड़ रखा था, जिसमें से केवल 44 फीसदी 413 करोड़ की आय हो पाई थी. जबकि खर्चा 471 करोड़ हो गया था.
इस बैठक में यूआईटी सचिव भवानी सिंह पालावत और यूआईटी के विशेषाधिकारी आरडी मीणा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.