ETV Bharat / city

कोटा: गोबरिया बावड़ी अंडरपास का मास्टर प्लान बदला, करीब 140 दुकानें और मकान तोड़े जाएंगे

कोटा में यूआईटी गोबरिया बावड़ी चौराहे पर अंडरपास बनाने का काम कर रहा है. इस बीच विकास पथ पर सालों से बनी लगभग 140 दुकानों और मकानों को यूआईटी हटाने जा रहा है. जिसके लिए यूआईटी ने दुकानों और मकानों को तोड़ने के लिए निशान लगाए है और 4 दिन में दुकानें और मकान खाली करने के लिए नोटिस भी दे दिया है.

kota news, rajasthan news
UIT तोड़ेगा 140 दुकाने और मकान
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 3:55 PM IST

कोटा. शहर में यूआईटी की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्यों के चलते गोबरिया बावड़ी चौराहे पर अंडरपास बनाने का कार्य चल रहा है. वहां विकास पथ का भी निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में वहां बरसों से बनी लगभग 140 दुकानें और मकानों को अब यूआईटी हटाने जा रही है.

कोटा के गोबरिया बावड़ी चौराहे पर और विकास पथ पर करीब 140 दुकानें प्रभावित होगी. इस पर 40 दुकानें और मकान तोड़ने और 100 दुकानें आधी तोड़ने के लिए यूआईटी ने निशान लगा दिए हैं और 4 दिन में दुकानें ओर मकान खाली करवाने के लिए नोटिस जारी कर दिए गए हैं.

UIT तोड़ेगा 140 दुकानें और मकान

दुकानदारों का कहना है कि राजनीति द्वेषता के कारण अपनों को बचाने के लिए पूर्व में बनाए गए प्लान में बदलाव किया है. पहले 27 मीटर पर निशान लगाए गए थे. जिससे दुकानदारों को ज्यादा नुकसान नहीं था. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि विकास पथ पर 19 मीटर पर निशान लगाए गए थे. जिसके चलते अपने चहेतों की दुकानें आ रही थी. जिसके चलते मास्टर प्लान बदलकर अब विकास पथ को 19 मीटर से घटाकर 15 मीटर पर कर दिया.

दुकानदारों ने बताया कि पिछले 50 सालों से यहां दुकानें चला कर अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं. वहां जो पहले 27 मीटर था, उसको बड़ा कर अब 33.50 मीटर पर ला कर दुकानदारों को रोड पर लाने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें- कोटा के प्राचीन खड़े गणेशजी मंदिर पर इस बार नहीं लगेगा मेला

दुकानदार यूआईटी के अधिकारियों से भी मिले

उन्होंने बताया कि इस संम्बंध में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मिलकर उनको अवगत कराया जाएगा और पुनर्वास की मांग की जाएगी. क्योंकि यूआईटी ने जितने भी बाजार और बस्तियां हटाई है तो उनको पहले पुनर्वास किया गया है. फिर भी यूआईटी कार्रवाई करती है तो परिवार सहित इसका पूरा विरोध किया जाएगा.

कोटा. शहर में यूआईटी की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्यों के चलते गोबरिया बावड़ी चौराहे पर अंडरपास बनाने का कार्य चल रहा है. वहां विकास पथ का भी निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में वहां बरसों से बनी लगभग 140 दुकानें और मकानों को अब यूआईटी हटाने जा रही है.

कोटा के गोबरिया बावड़ी चौराहे पर और विकास पथ पर करीब 140 दुकानें प्रभावित होगी. इस पर 40 दुकानें और मकान तोड़ने और 100 दुकानें आधी तोड़ने के लिए यूआईटी ने निशान लगा दिए हैं और 4 दिन में दुकानें ओर मकान खाली करवाने के लिए नोटिस जारी कर दिए गए हैं.

UIT तोड़ेगा 140 दुकानें और मकान

दुकानदारों का कहना है कि राजनीति द्वेषता के कारण अपनों को बचाने के लिए पूर्व में बनाए गए प्लान में बदलाव किया है. पहले 27 मीटर पर निशान लगाए गए थे. जिससे दुकानदारों को ज्यादा नुकसान नहीं था. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि विकास पथ पर 19 मीटर पर निशान लगाए गए थे. जिसके चलते अपने चहेतों की दुकानें आ रही थी. जिसके चलते मास्टर प्लान बदलकर अब विकास पथ को 19 मीटर से घटाकर 15 मीटर पर कर दिया.

दुकानदारों ने बताया कि पिछले 50 सालों से यहां दुकानें चला कर अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं. वहां जो पहले 27 मीटर था, उसको बड़ा कर अब 33.50 मीटर पर ला कर दुकानदारों को रोड पर लाने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें- कोटा के प्राचीन खड़े गणेशजी मंदिर पर इस बार नहीं लगेगा मेला

दुकानदार यूआईटी के अधिकारियों से भी मिले

उन्होंने बताया कि इस संम्बंध में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मिलकर उनको अवगत कराया जाएगा और पुनर्वास की मांग की जाएगी. क्योंकि यूआईटी ने जितने भी बाजार और बस्तियां हटाई है तो उनको पहले पुनर्वास किया गया है. फिर भी यूआईटी कार्रवाई करती है तो परिवार सहित इसका पूरा विरोध किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.