ETV Bharat / city

कोटा: अतिकर्मियों पर चला UIT का 'पीला पंजा', 4 करोड़ की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई - UIT takes action against encroachment

कोटा के गंगाइचा गांव में यूआईटी ने कार्रवाई करते हुए अतिकर्मियों के पक्के निर्माण पर 'पीला पंजा' चला दिया और उन्हें ध्वस्त कर दिया. करीब 4 करोड़ रुपए की जमीन को UIT ने अतिक्रमण मुक्त करवाया है. अचानक सुबह हुई इस कार्रवाई से अतिकर्मी और आसपास के लोग भी सकते में आ गए.

UIT ने अतिक्रमण मुक्त करवाया  kota latest news, rajasthan news, राजस्थान की खबर
चार करोड़ की जमीन मुक्त कराई
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 11:56 AM IST

कोटा. नगर विकास न्यास की रंगपुर रोड भदाना से आगे मुख्य सड़क पर गंगाइचा एरिया में 4 बीघा जमीन है. जिस पर कमल सिंह और मेघराज ने अतिक्रमण कर लिया था. कमल सिंह ने 3 कमरों का मकान बना लिया. साथ ही मेघराज ने भी दो कमरों का मकान और टीनशेड करवा कब्जा कर लिया था. इसके साथ ही खाली पड़ी हुई जमीन पर भी खेती करने लग गए थे.

UIT ने अतिकर्मियों पर चलाया पीला पंजा

इस पूरे अतिक्रमण की हुई जमीन की कीमत 4 करोड़ रुपए है. इसकी शिकायत पर आज UIT का अतिक्रमण निरोधक दस्ता तहसीलदार राम कल्याण यादवेंद्र और यूआईटी के सीआई आशीष भार्गव के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा. यह अपने साथ जेसीबी और डंपर भी लेकर गए थे और जाते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया.

UIT ने अतिक्रमण मुक्त करवाया  kota latest news, rajasthan news, राजस्थान की खबर
चार करोड़ की जमीन मुक्त कराई

यह भी पढ़ें : कोर्ट ने खारिज की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की अग्रिम जमानत याचिका

इस कार्रवाई का विरोध भी अधिकारियों ने किया, लेकिन मौके पर रेलवे कॉलोनी थाना अधिकारी हंसराज मीणा भी मौजूद रहे. इसके साथ ही UIT पुलिस लाइन का भी दस्ता मौजूद था. अतिक्रमण निरोधक दस्ते और पुलिस जाब्ते को मिलाकर करीब 80 लोग मौके पर तैनात रहे. इनमें कानूनगो और पटवारी भी शामिल रहे. अतिक्रमण की पूरी कार्रवाई करीब दो घंटे चली. जिसमें पूरे पक्के निर्माण को ध्वस्त करते हुए UIT ने अपनी जमीन पर कब्जा वापस ले लिया है.

कोटा. नगर विकास न्यास की रंगपुर रोड भदाना से आगे मुख्य सड़क पर गंगाइचा एरिया में 4 बीघा जमीन है. जिस पर कमल सिंह और मेघराज ने अतिक्रमण कर लिया था. कमल सिंह ने 3 कमरों का मकान बना लिया. साथ ही मेघराज ने भी दो कमरों का मकान और टीनशेड करवा कब्जा कर लिया था. इसके साथ ही खाली पड़ी हुई जमीन पर भी खेती करने लग गए थे.

UIT ने अतिकर्मियों पर चलाया पीला पंजा

इस पूरे अतिक्रमण की हुई जमीन की कीमत 4 करोड़ रुपए है. इसकी शिकायत पर आज UIT का अतिक्रमण निरोधक दस्ता तहसीलदार राम कल्याण यादवेंद्र और यूआईटी के सीआई आशीष भार्गव के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा. यह अपने साथ जेसीबी और डंपर भी लेकर गए थे और जाते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया.

UIT ने अतिक्रमण मुक्त करवाया  kota latest news, rajasthan news, राजस्थान की खबर
चार करोड़ की जमीन मुक्त कराई

यह भी पढ़ें : कोर्ट ने खारिज की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की अग्रिम जमानत याचिका

इस कार्रवाई का विरोध भी अधिकारियों ने किया, लेकिन मौके पर रेलवे कॉलोनी थाना अधिकारी हंसराज मीणा भी मौजूद रहे. इसके साथ ही UIT पुलिस लाइन का भी दस्ता मौजूद था. अतिक्रमण निरोधक दस्ते और पुलिस जाब्ते को मिलाकर करीब 80 लोग मौके पर तैनात रहे. इनमें कानूनगो और पटवारी भी शामिल रहे. अतिक्रमण की पूरी कार्रवाई करीब दो घंटे चली. जिसमें पूरे पक्के निर्माण को ध्वस्त करते हुए UIT ने अपनी जमीन पर कब्जा वापस ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.