कोटा. नगर विकास न्यास की रंगपुर रोड भदाना से आगे मुख्य सड़क पर गंगाइचा एरिया में 4 बीघा जमीन है. जिस पर कमल सिंह और मेघराज ने अतिक्रमण कर लिया था. कमल सिंह ने 3 कमरों का मकान बना लिया. साथ ही मेघराज ने भी दो कमरों का मकान और टीनशेड करवा कब्जा कर लिया था. इसके साथ ही खाली पड़ी हुई जमीन पर भी खेती करने लग गए थे.
इस पूरे अतिक्रमण की हुई जमीन की कीमत 4 करोड़ रुपए है. इसकी शिकायत पर आज UIT का अतिक्रमण निरोधक दस्ता तहसीलदार राम कल्याण यादवेंद्र और यूआईटी के सीआई आशीष भार्गव के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा. यह अपने साथ जेसीबी और डंपर भी लेकर गए थे और जाते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया.
यह भी पढ़ें : कोर्ट ने खारिज की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की अग्रिम जमानत याचिका
इस कार्रवाई का विरोध भी अधिकारियों ने किया, लेकिन मौके पर रेलवे कॉलोनी थाना अधिकारी हंसराज मीणा भी मौजूद रहे. इसके साथ ही UIT पुलिस लाइन का भी दस्ता मौजूद था. अतिक्रमण निरोधक दस्ते और पुलिस जाब्ते को मिलाकर करीब 80 लोग मौके पर तैनात रहे. इनमें कानूनगो और पटवारी भी शामिल रहे. अतिक्रमण की पूरी कार्रवाई करीब दो घंटे चली. जिसमें पूरे पक्के निर्माण को ध्वस्त करते हुए UIT ने अपनी जमीन पर कब्जा वापस ले लिया है.