ETV Bharat / city

कोटाः एक्शन में आया प्रशासन, सरकारी जमीनों पर हुए पड़े अतिक्रमण को हटाया - encroachments in kota

कोटा के रंगपुर ओर भदाना में गुरुवार को युआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने रंगपुर ओर भदाना में कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया.

कोटा न्यूज, युआईटी, kota news
एक्शन में आया प्रशासन
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 5:34 AM IST

कोटा. शहर में अतिक्रमण को लेकर चल रही कार्रवाई में युआईटी ने रंगपुर ओर भदाना में गुरुवार को अतिक्रमण पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने रंगपुर ओवरब्रिज के नीचे से थडियों को हटाया. वहीं सरकारी जमीनों पर अतिक्रमियों ने जितने भी अतिक्रमण कर रखे थे उन सबको जेसीबी की मदद से हटाया गया.

एक्शन में आया प्रशासन

युआईटी थाना सीआई ने बताया कि, रंगपुर ओर भदाना में कच्चे और पक्के अतिक्रमण पर कार्रवाई कर उसे हटाया गया. इसी कार्रवाई में तलवंडी केशवपुरा चौराहे से गेन्ट्री पर पोस्टर और बेनरों को भी हटाया गया है.

पढ़ें. स्पेशल: हुक्मरानों से आस लगाए बैठे सिलिकोसिस के मरीज, यहां 80 गांवों में बरपा कहर

इस कार्रवाई में युआईटी के तहसीलदार रामकल्याण, युआईटी के जाप्ते और पुलिस बल मौके पर तैनात रहे. साथ ही जिन्होंने गेन्ट्री पर बेनर लगाए गए हैं, उन पर युआईटी ने मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

कोटा. शहर में अतिक्रमण को लेकर चल रही कार्रवाई में युआईटी ने रंगपुर ओर भदाना में गुरुवार को अतिक्रमण पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने रंगपुर ओवरब्रिज के नीचे से थडियों को हटाया. वहीं सरकारी जमीनों पर अतिक्रमियों ने जितने भी अतिक्रमण कर रखे थे उन सबको जेसीबी की मदद से हटाया गया.

एक्शन में आया प्रशासन

युआईटी थाना सीआई ने बताया कि, रंगपुर ओर भदाना में कच्चे और पक्के अतिक्रमण पर कार्रवाई कर उसे हटाया गया. इसी कार्रवाई में तलवंडी केशवपुरा चौराहे से गेन्ट्री पर पोस्टर और बेनरों को भी हटाया गया है.

पढ़ें. स्पेशल: हुक्मरानों से आस लगाए बैठे सिलिकोसिस के मरीज, यहां 80 गांवों में बरपा कहर

इस कार्रवाई में युआईटी के तहसीलदार रामकल्याण, युआईटी के जाप्ते और पुलिस बल मौके पर तैनात रहे. साथ ही जिन्होंने गेन्ट्री पर बेनर लगाए गए हैं, उन पर युआईटी ने मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.