कोटा. यूआईटी प्रशासन ने मंगलवार को जयश्री विहार में बने भेरुजी के मंदिर पर अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए तोड़ दिया था. इस पर सैकड़ों स्थानीय लोग और बीजेपी के पदाधिकारी यूआईटी कार्यालय पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किए.
उन लोगों का कहना है कि इस जगह चंदा इकट्ठा कर दस साल पहले भेरुजी का मंदिर बनाया गया था, जिस पर यूआईटी ने अपनी जमीन बताकर उसको तोड़ दिया. हम यूआईटी के कर्मचारियों से गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्होंने हमारी एक भी नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि जब तक हमे मंदिर बनाने की अनुमति नहीं मिलेगी, तब तक यूआईटी कार्यालय के बाहर ही सड़क पर बैठे रहेंगे. लोगों का कहना है कि वह जगह यूआईटी की नहीं है, वहां पार्क था, जिसमें मंदिर बना था. बिना सूचना के मंदिर को तोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ेंः कोटा: कनवास में प्रशासन ने 550 बीघा चारागाह भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त
प्रदर्शन के दौरान यूआईटी का मुख्य गेट बंदकर पुलिस जाब्ता तैनात रहा. प्रदर्शनकारी सीएडी स्थित दाऊ दयाल जोशी पार्क में इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए कार्यालय पर पहुंचे और यूआईटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में पांच सदस्यों को यूआईटी सचिव से मिलने गए और उनको ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया. साथ ही कहा कि जल्द वापस मंदिर का निर्माण करने की अनुमति दी जाए.