ETV Bharat / city

दो बेटियों ने रचा इतिहास...17 साल की नौकरी करने के बाद अब बनेंगी सब इंस्पेक्टर - कोटा ग्रामीण पुलिस

ग्रामीण पुलिस की महिला कांस्टेबल शबाना और आश्मीन कई सालों की मेहनत के बाद कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बनी हैं. दोनों महिला कांस्टेबल अपनी इस सफलता से काफी खुश हैं. साथ ही निरंतर पुलिस और परिवार का नाम आगे बढ़ाने की बात कर रही हैं.

कोटा ग्रामीण पुलिस, Kota Rural Police
कांस्टेबल से बनेंगी सब इंस्पेक्टर
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 6:08 PM IST

कोटा. जिले की दो कांस्टेबल बेटियों ने अपने हाथों से अपनी तकदीर को संवारते हुए ना केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे पुलिस महकमे का नाम रोशन किया है. दोनों महिला कांस्टेबल का सब इंस्पेक्टर परीक्षा में सेलेक्शन हुआ है.

दो कांस्टेबल बेटियों ने रचा इतिहास

कोटा ग्रामीण पुलिस की दो महिला कांस्टेबल शबाना और आश्मीन को ये सफलता मिली है. जो अपनी इस सफलता का श्रेय अपने ईश्वर, परिवारजन और पुलिस के अधिकारियों को देती हैं. शबाना को पुलिस में बतौर कांस्टेबल नौकरी करते हुए 17 साल हो चुके है. वहीं, आश्मीन को 12 साल का लंबा समय बीत चुका है, जो अब सीधे सब इंस्पेक्टर के पद पर पुलिस महकमे के अपने पुराने सफर को नए सिरे से आगे बढ़ाएंगी. इन महिला कांस्टेबलों को प्रशस्ति पत्र बुधवार को कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने अपने कार्यालय में बुलाकर सौंपा है.

पढ़ेंः मकराना में वेतन कटौती के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन, आदेश के कॉपी की जलाई होली

दोनों महिला कांस्टेबल को मिली इस सफलता के बाद कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने महिला कांस्टेबल को बधाई देते हुए अन्य कांस्टेबल को भी इनसे प्रेरणा लेने की बात कही. पत्रकारवार्ता में एसपी चौधरी ने बताया कि दोनों ने पहले अपनी शिक्षा के स्तर को बढ़ाया और लगातार अपनी मेहनत से कामयाबी हासिल कर सब इंस्पेक्टर के पद पर पहुंची है. ये पूरे पुलिस महकमे के लिए एक मिसाल पेश की है और महकमे का नाम रोशन किया है.

पढ़ेंः जालोरः बीकानेर में युवक की हत्या के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

वहीं, दोनों महिला कांस्टेबल अपनी इस सफलता से काफी खुश हैं और आगे भी निरंतर पुलिस और परिवार का नाम आगे बढ़ाने की बात कर रही है. दोनों महिला कांस्टेबलों का कहना है कि कम उम्र में ही उन्होंने पुलिस सेवा ज्वाइन कर ली थी. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और अब वह अधिकारी बनकर इस सेवा को आगे बढ़ाएंगी. उनका कहना है कि उन्होंने अधिकारियों से ही प्रेरणा ली और उस पर ही अपना ध्यान केंद्रित करते हुए सफलता प्राप्त की है.

कोटा. जिले की दो कांस्टेबल बेटियों ने अपने हाथों से अपनी तकदीर को संवारते हुए ना केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे पुलिस महकमे का नाम रोशन किया है. दोनों महिला कांस्टेबल का सब इंस्पेक्टर परीक्षा में सेलेक्शन हुआ है.

दो कांस्टेबल बेटियों ने रचा इतिहास

कोटा ग्रामीण पुलिस की दो महिला कांस्टेबल शबाना और आश्मीन को ये सफलता मिली है. जो अपनी इस सफलता का श्रेय अपने ईश्वर, परिवारजन और पुलिस के अधिकारियों को देती हैं. शबाना को पुलिस में बतौर कांस्टेबल नौकरी करते हुए 17 साल हो चुके है. वहीं, आश्मीन को 12 साल का लंबा समय बीत चुका है, जो अब सीधे सब इंस्पेक्टर के पद पर पुलिस महकमे के अपने पुराने सफर को नए सिरे से आगे बढ़ाएंगी. इन महिला कांस्टेबलों को प्रशस्ति पत्र बुधवार को कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने अपने कार्यालय में बुलाकर सौंपा है.

पढ़ेंः मकराना में वेतन कटौती के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन, आदेश के कॉपी की जलाई होली

दोनों महिला कांस्टेबल को मिली इस सफलता के बाद कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने महिला कांस्टेबल को बधाई देते हुए अन्य कांस्टेबल को भी इनसे प्रेरणा लेने की बात कही. पत्रकारवार्ता में एसपी चौधरी ने बताया कि दोनों ने पहले अपनी शिक्षा के स्तर को बढ़ाया और लगातार अपनी मेहनत से कामयाबी हासिल कर सब इंस्पेक्टर के पद पर पहुंची है. ये पूरे पुलिस महकमे के लिए एक मिसाल पेश की है और महकमे का नाम रोशन किया है.

पढ़ेंः जालोरः बीकानेर में युवक की हत्या के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

वहीं, दोनों महिला कांस्टेबल अपनी इस सफलता से काफी खुश हैं और आगे भी निरंतर पुलिस और परिवार का नाम आगे बढ़ाने की बात कर रही है. दोनों महिला कांस्टेबलों का कहना है कि कम उम्र में ही उन्होंने पुलिस सेवा ज्वाइन कर ली थी. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और अब वह अधिकारी बनकर इस सेवा को आगे बढ़ाएंगी. उनका कहना है कि उन्होंने अधिकारियों से ही प्रेरणा ली और उस पर ही अपना ध्यान केंद्रित करते हुए सफलता प्राप्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.