ETV Bharat / city

जेके लोन में प्रसूताओं को कोरोना: नए अस्पताल के COVID-19 हॉस्पिटल में दो मॉड्यूलर ओटी बनेंगे लेबर रूम

कोटा जेके लोन अस्पताल में फिर से 5 प्रसूता कोरोना संक्रमित मिली हैं. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मीटिंग लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद कोरोना हॉटस्पॉट एरिया से आनेवाली गर्भवतियों को नए अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.

COVID-19, कोटा जेके लोन अस्पताल
हॉटस्पॉट से आनेवाली प्रसुता होगी नए अस्पताल में भर्ती
author img

By

Published : May 11, 2020, 4:29 PM IST

कोटा. जेके लोन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना के अनुसार हॉटस्पॉट एरिया जितने भी हैं, वहां से आने वाली गर्भवती महिलाओं को नए अस्पताल में ही भर्ती किया जाएगा. इनका पहला टेस्ट नेगेटिव आने के बाद फिर इन्हें जेके लोन अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. नए अस्पताल में संचालित डेडिकेटेड COVID-19 जो कि सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक में संचालित हो रहा है, वहां के दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर को लेबर रूम में कन्वर्ट किया जाएगा.

हॉटस्पॉट से आनेवाली प्रसुता होगी नए अस्पताल में भर्ती

जेके लोन अस्पताल में भर्ती पांच प्रसूता कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. इसके पहले भी अस्तपताल में तीन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए थे. जिसके बाद स्टाफ को क्वॉरेंटाइन किया गया. साथ ही इन सभी स्टाफ के नमूने लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोबारा फिर अब एक साथ पांच प्रसूताएं, जो कि एक ही वार्ड में भर्ती थी, संक्रमित पाई गई हैं. इसके बाद इनके संपर्क में आने वाले 6 चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को अलग कर दिया गया है. साथ ही सारे स्टाफ के सैंपल लिए गए हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने आनन-फानन में इसको लेकर एक मीटिंग आयोजित की है. जिसके बाद नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इस बैठक के दौरान एमडीएस अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील और जेके लोन के अधीक्षक डॉ. एससी दुलारा मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें. COVID-19: प्रदेश में पिछले 12 घंटों में 84 नए पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,898 पर

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना के अनुसार हॉटस्पॉट एरिया जितने भी है, वहां से आने वाली गर्भवती महिलाओं को नए अस्पताल में ही भर्ती किया जाएगा. इनका पहला टेस्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें जेकेलोन अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. साथ ही नए अस्पताल में संचालित डेडीकेटेड कोविड-19 जो कि सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक में संचालित हो रहा है, वहां के दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर को लेबर रूम में कन्वर्ट किया जाएगा. वहीं जेके लोन में जिस वार्ड से पॉजिटिव केस मिले हैं, उसको बंद कर दिया गया है. जितनी भी व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है. उन पर अधीक्षक होने काम भी शुरू कर दिया है. साथ ही जेके लोन अस्पताल को सैनिटाइज करवाने का काम भी शुरू कर दिया गया है.

अलग होंगे गायनी और पीडियाट्रिक के रास्ते

डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि अस्पताल को लेकर चली मीटिंग में अब निर्णय लिया गया है कि जेके लोन अस्पताल में स्त्री रोग विभाग के मरीजों के लिए प्रवेश का अलग रास्ता रहेगा. साथ ही पहली मंजिल पर स्थित एनआईसीयू में जेके लोन अस्पताल में ही पैदा होने वाले बच्चों को स्वीकार किया जाएगा. वहीं बाहर से रेफर होकर आने वाले बच्चों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एनआईसी और पीआईसीयू का उपयोग लिया जाएगा.

कोटा. जेके लोन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना के अनुसार हॉटस्पॉट एरिया जितने भी हैं, वहां से आने वाली गर्भवती महिलाओं को नए अस्पताल में ही भर्ती किया जाएगा. इनका पहला टेस्ट नेगेटिव आने के बाद फिर इन्हें जेके लोन अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. नए अस्पताल में संचालित डेडिकेटेड COVID-19 जो कि सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक में संचालित हो रहा है, वहां के दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर को लेबर रूम में कन्वर्ट किया जाएगा.

हॉटस्पॉट से आनेवाली प्रसुता होगी नए अस्पताल में भर्ती

जेके लोन अस्पताल में भर्ती पांच प्रसूता कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. इसके पहले भी अस्तपताल में तीन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए थे. जिसके बाद स्टाफ को क्वॉरेंटाइन किया गया. साथ ही इन सभी स्टाफ के नमूने लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोबारा फिर अब एक साथ पांच प्रसूताएं, जो कि एक ही वार्ड में भर्ती थी, संक्रमित पाई गई हैं. इसके बाद इनके संपर्क में आने वाले 6 चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को अलग कर दिया गया है. साथ ही सारे स्टाफ के सैंपल लिए गए हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने आनन-फानन में इसको लेकर एक मीटिंग आयोजित की है. जिसके बाद नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इस बैठक के दौरान एमडीएस अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील और जेके लोन के अधीक्षक डॉ. एससी दुलारा मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें. COVID-19: प्रदेश में पिछले 12 घंटों में 84 नए पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,898 पर

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना के अनुसार हॉटस्पॉट एरिया जितने भी है, वहां से आने वाली गर्भवती महिलाओं को नए अस्पताल में ही भर्ती किया जाएगा. इनका पहला टेस्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें जेकेलोन अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. साथ ही नए अस्पताल में संचालित डेडीकेटेड कोविड-19 जो कि सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक में संचालित हो रहा है, वहां के दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर को लेबर रूम में कन्वर्ट किया जाएगा. वहीं जेके लोन में जिस वार्ड से पॉजिटिव केस मिले हैं, उसको बंद कर दिया गया है. जितनी भी व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है. उन पर अधीक्षक होने काम भी शुरू कर दिया है. साथ ही जेके लोन अस्पताल को सैनिटाइज करवाने का काम भी शुरू कर दिया गया है.

अलग होंगे गायनी और पीडियाट्रिक के रास्ते

डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि अस्पताल को लेकर चली मीटिंग में अब निर्णय लिया गया है कि जेके लोन अस्पताल में स्त्री रोग विभाग के मरीजों के लिए प्रवेश का अलग रास्ता रहेगा. साथ ही पहली मंजिल पर स्थित एनआईसीयू में जेके लोन अस्पताल में ही पैदा होने वाले बच्चों को स्वीकार किया जाएगा. वहीं बाहर से रेफर होकर आने वाले बच्चों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एनआईसी और पीआईसीयू का उपयोग लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.