कोटा. कोटा में पहली बार रक्षा उत्पाद मंत्रालय और भारतीय रक्षा उत्पादन समिति के तहत नेशनल डिफेंस एक्सपो (Two Days Defence Expo in Kota) आयोजित किया जा रहा है. यह दो दिवसीय 11 व 12 सितंबर को दशहरा मैदान में आयोजित होगा. डिफेंस एक्सपो में स्वदेशी निर्मित रक्षा उत्पादों का प्रदर्शन, देशभर के उद्यमियों की प्रदर्शनी व ड्रोन शो विशेष आकर्षण के केन्द्र होंगे. इसमें लघु उद्योग का रक्षा सामग्री के उत्पादन में योगदान व सम्भावनाओं की जानकारी स्टार्टअप को मिलेगी.
इसकी तैयारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने नगर निगम में ली, जिसमें रक्षा मंत्रालय उत्पाद खंड के उपायुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि युवा स्टार्टअप को बेहतरीन अवसर मिलेंगे. रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर हो रहा है, इसमें लघु एवं मध्यम उद्योग योगदान दे रहे हैं. कोटा में देशभर के विद्यार्थी अध्ययन करने आते हैं. इस एक्सपो के माध्यम से उन्हें रोजगार के नए क्षेत्र की जानकारी भी मिलेगी. इसमें इंडस्ट्रियल एरिया से जुड़े लोग भी शामिल होंगे.
दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का 11 सितंबर को सुबह 10 बजे उद्घाटन समारोह होगा. जिसके बाद 11 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा. दोपहर 1 बजे तक सेमिनार आयोजित होगी, जिसमें भारतीय रक्षा उद्योग के साथ लघु व मध्यम उद्यमी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे लाइव ड्रोन शो व सांस्कृतिक संध्या के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा. इसके साथ ही 12 सितंबर को सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक अलग-अलग सेमिनार आयोजित किए जाएंगे. जिसमें रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में स्टार्टअप की सम्भावनाएं व स्वदेशी निर्मित रक्षा उत्पाद शामिल हैं.
बैठक में लघु एवं मध्यम उद्योग संघ के संरक्षक गोविंद राम मित्तल ने कहा कि डिफेंस एक्सपो में उद्यमियों को जानकारी व सुझाव देने के लिए सेमिनार किए जाएं, जिसमें उत्पादन प्रक्रिया व सप्लाई चैन की जानकारी मिले. डिफेंस एक्सपो के बाद टास्क फोर्स बनाकर स्थानीय उद्यमियों व मंत्रालय के मध्य समन्वय का कार्य करने का सुझाव दिया. डाटाबेस तैयार करने, रक्षा उत्पादन के पंजीयन के सुझाव मिले हैं. इस दौरान केडी नन्दवाना, लघु उद्योग भारतीय के महेश गुप्ता अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम अम्बालाल मीणा, जीआर शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र सीएम गुप्ता, जीएमए के राकेश जैन सहित उद्यमी मौजूद थे.
राजस्थान की संस्कृति की झलक के साथ आयोजित होगा ड्रोन शो : डिफेंस एक्सपो में ड्रोन लाइट शो आकर्षण का केंद्र होगा. ड्रोन शो के माध्यम से भारत के गौरवशाली इतिहास के साथ राजस्थान की संस्कृति की झलक भी देखन को मिलगी. इसे मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस और आईआईटी दिल्ली बेस्ड एक स्टार्टअप मिलकर ऑर्गेनाइज करेगा. इसमें सैंकड़ों ड्रोन बैकग्राउंड म्यूजिक और लेजर प्रोजेक्शन मैपिंग के साथ सिंक करके आकाश में फ्लाई करेंगे. इससे पहले इसी स्टार्टअप ने 29 जनवरी को बीटींग द रीट्रिट सेरेमनी में ड्रोन शो के जरिए जलवा बिखेरा था.
लोकसभा स्पीकर बिरला और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट करेंगे उद्घाटन : केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया पॉलिसी के तहत आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में अध्यक्षता लोकसभा स्पीकर ओम बिरला व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट करेंगे. रक्षा उत्पादन क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने व डिफेंस सेक्टर में एमएसएमई और स्टार्टप्स को अवसर प्रदान करने की दिशा में कॉन्क्लेव व एक्जीबिशन आयोजित की जाएगी. इसमें राजस्थान व अन्य राज्यों की औद्योगिक संस्थाएं भी अपनी प्रदर्शनी लगाएंगी.
पढ़ें : ड्रोन टेक्नोलॉजी: सीमा सुरक्षा के साथ आपदा में वरदान साबित होगा 'नवनेत्र', जानिए कैसे
टाटा, एलएनटी, महिंद्रा और अडानी की कंपनियां होंगी शामिल : कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए डिफेंस सेक्टर के पीएसयू सहित प्राइवेट सेक्टर की बड़ी कंपनियों के सीईओ व प्रतनिधि भी कोटा पहुंचेंगे. दो दिवसीय कॉन्क्लेव में टाटा, एल एंड टी, भारत फॉर्ज, महिंद्रा डिफेंस, अडानी डिफेंस सहित कई बड़ी कंपनियां और स्टार्टप्स अपने एक्जीबिशन में प्रॉडक्ट को डिस्पले करेंगे. भारत 70 देशों को रक्षा निर्यात कर रहा है. सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर (एसआईडीएम) में वर्तमान सदस्यों की संख्या 500 से अधिक है. डिफेंस और एयरो स्पेस इक्विपमेंट के स्वदेशी डिजाइन, डवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग को बढावा देने के लिए राज्यों में एमएसएमई डिफेंस कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है.