कोटा. शहर की बोरखेड़ा थाना पुलिस ने रविवार शाम को बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया. इस दौरान पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चोरी की 31 बाइकें बरामद की. पुलिस ने एक किशोर को भी निरुद्ध किया, जिसे बाल सम्प्रेषण गृह भिजवाया गया.
कोटा के बोरखेड़ा पुलिस ने रविवार को इस साल वाहनों की सबसे बड़ी रिकवरी की है. पुलिस ने दो आरोपियों के पास 31 मोटरसाइकिले भी जब्त की है. सिटी एएसपी प्रवीण कुमार जैन ने कहा कि शहर में आए दिन वाहन चोरी की वारदातें बढऩे से वाहन चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए गठित विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए इस साल की सबसे बड़ी वाहनों की रिकवरी की है.
जैन ने बताया कि बोरखेड़ा थाना अधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा के नेतृत्व में शनिवार को गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों समेत एक किशोर को एक बिना नंबर की बाइक पर राज नगर के पास से पकड़ा. तीनों के नाम पते पूछे तो एक ने राजेन्द्र उर्फ राजू व दूसरे ने नवल मेघवाल बताया इनके साथ एक विधि से संघर्षरत बालक भी साथ में था. उसे आरोपियों से बरामद बिना नंबर की बाइक के बारे में पूछताछ की, तो उसने बाइक को बोरखेड़ा में रॉयल मैरिज गार्डन के पास से चोरी करना बताया.
पढ़ें- कोटा: ACB की कार्रवाई, सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
पुलिस ने बाइक चोरी करने के संबंध में गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने कोटा शहर और आस-पास के जिलों से अन्य बाइक चोरी की वारदातें कबूल की है. जिस पर उनके कब्जे से चोरी की कथित बाइकों को बरामद किया गया है. जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है. बरामद की गई बाइकों में से 15 प्रकरण विभिन्न स्थानों पर वाहन चोरी के पंजीबद्ध होना पाया गया है. उन्होंने बताया कि शेष 16 वाहनों को 102 सीआरपीसी में जब्त कर जांच जारी है. ये कोटा शहर में दुपहिया वाहन की इस साल में की गई सबसे अधिक बरामदगी है.