कोटा. नगर निगम उत्तर और दक्षिण भागों में बटने के बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई प्रकार की मशीनरी निगम खरीद रहा है. अभी तक निगम नए टिपर और डंपर आए हैं. इसके साथ ही सीवरेज साफ करने की भी मशीन आई है, जिसका परीक्षण दक्षिण नगर निगम की आयुक्त कीर्ति राठौड़ की अगुवाई में कल देर रात को परीक्षण किया. वहीं कर्मचारियों को इस मशीन के ऑपरेट का प्रशिक्षण भी दिया गया.
कोटा दक्षिण नगर निगम की आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम में फायर ओर टिपर डंपर अभी तक मिल चुके हैं. साथ ही सीवरेज साफ करने के लिए एक पावर फूल मशीन भी मिली है. यह मशीन सीवरेज चैंबर साफ करने के काम आती है. इस मशीन की खासियत यह है कि यह बड़े से बड़े सीवरेज चैंबर को साफ कर सकती है और छोटी से छोटी जगह पर आसानी से जा सकती है.
यह भी पढ़ें: यूआईटी के अभियंता पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा दिलावर ने दिया धरना, जांच के निर्देश पर धरना समाप्त हुआ
उन्होंने बताया कि इस मशीन से सीवरेज लाइनों को साफ करने में आसानी होगी. इस मशीन का परीक्षण करने के लिए कंपनी के कर्मचारियों को बुलवाकर यहां कार्यरत कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण भी दिया गया है, जिससे यहां के कर्मचारी इसको आसानी से ऑपरेट कर सकें. इस प्रशिक्षण में नगर निगम भवन के पास बना सुलभ शौचालय के चैंबर को साफ कर इसका डेमो भी दिया गया. इस अवसर पर नगर निगम कोटा दक्षिण की आयुक्त कीर्ति राठौड़, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.