कोटा. यातायात नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं है. शहर की पुलिस नई तकनीक से चालान बना रही है. जिसके तहत पिछले 4 महीने में 5937 ई-चालान कोटा पुलिस ने बना दिए हैं. इस डिवाइस के जरिए चालान काटकर रूल तोड़ने वालों के घर भेजे जा रहे हैं.
डिवाइस मशीन के जरिए गाड़ी नंबर उसमें फीड करने पर मालिक से संबंधित पूरी डिटेल स्क्रीन पर आ जाती है. संबंधित पते पर भेज कर चालान कर जुर्माना वसूल लिया जाता है. वहीं बार-बार रूल तोड़ने पर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की जाती है.
ई चालान द्वारा सबसे ज्यादा चालान अब तक एक ट्रक का करीब ₹207000 जुर्माना भी कोटा पुलिस कर चुकी है. वहीं एक बाइक का करीब 3600 रुपए जुर्माना बना चुकी है. यह तो एक तरह की बानगी है की ई-चालान से जरिए पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों में ख़ौफ जरूर बना दिया है.
पिछले 4 महीनों की बात करे तो 90 लाख रुपए बतौर जुर्माना कोटा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वसूला है. जिसे कोटा पुलिस राजकोष में जमा भी करवा चुकी है. इसके बावजूद हजारों लोग अभी भी यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. लोग बेखौफ होकर तेज गति से वाहन दौड़ा रहे हैं, कुछ शराब के नशे में चला रहे हैं. लगातार रॉन्ग साइड लोग चलते नजर आ जाते हैं. और बिना हेलमेट के बाइक की सवारी करते बाज नहीं आ रहे है.
कोटा शहर पुलिस के अनुसार पिछले 4 महीने में 58506 चालान ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के बना चुकी है. ऐसे में रोजाना करीब 500 लोगों के चालान ट्रैफिक पुलिस काट रही है.