कोटा. जिले में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एक ट्रैक्टर चालक को नो एंट्री में रोकना इतना भारी पड़ गया की ट्रैक्टर चालक ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी. जिसमें पुलिसकर्मी के हाथ और पैर में चोटें आई हैं. वहीं ट्रैक्टर चालक नशे में बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एसपी ऑफिस के सामने बारां रोड की रेड लाइट चौराहे पर एक ट्रैक्टर नो एंट्री जोन में आ रहा था, जिसे वहां डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हेमराज ने रोका. ट्रैक्टर को रोकने पर ट्रैक्टर चालक पुलिसकर्मी से गाली गलौच पर उतर आया और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने लगा.
पढ़ें- ज्यादा शराब पीने से युवक की मौत...5 माह पहले ही हुई थी शादी
बता दें कि चालक द्वारा मारपीट के बाद बोरखेड़ा थाना पुलिस थानाधिकारी ने मौके पर से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं पीड़ित हेमराज ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ बोरखेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है, जिस पर अनुसंधान कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.