कोटा. जिले में शुक्रवार से तीन दिवसीय 14वीं ऑल इंडिया हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ है. महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में स्वर्गीय हनुमान सिंह की स्मृति में आयोजित हो रही प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
आपको बात दें कि इनमें राजस्थान, सीआईएसएफ, राजस्थान पुलिस, इंडियन नेवी, मध्य प्रदेश, इंडियन एयरफोर्स, नेशनल हैंडबॉल एकेडमी व सीआरपीएफ की टीम भाग ले रही है. उद्घाटन में मुख्य अतिथि स्वर्गीय हनुमान सिंह की पत्नी कैलाश कंवर रही.
वहीं समारोह में विशिष्ट अतिथि कोटा रेंज डीआईजी रविदत्त गौड़, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, राजस्थान हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता, सचिव यश प्रताप सिंह और ठाकुर उम्मेद सिंह मौजूद रहे. आयोजकों का कहना है कि कोटा में इस तरह की हैंडबॉल प्रतियोगिता की पहली बार ही आयोजित हो रही है.
पढ़ें-11 साल बाद मिला इंसाफ: जयपुर के गुनहगारों को 'सजा-ए-मौत'
इनके बीच खेले गए मुकाबले...
जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची ने बताया कि प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच सीआरपीएफ की टीम और नेशनल हैंडबॉल एकेडमी के बीच हुआ. इसमें सीआरपीएफ की टीम ने 15-8 से जीत दर्ज की. वहीं दूसरा मैच मध्यप्रदेश और इंडियन नेवी के बीच खेला गया .जिसमें इस कड़े मुकाबले में मध्यप्रदेश की टीम 24-22 से विजय रही.
बता दें कि तीसरा मैच इंडियन एयर फोर्स और राजस्थान पुलिस के बीच खेला गया. जिसमें इंडियन एयरफोर्स ने राजस्थान पुलिस को करारी शिकस्त देते हुए 32-13 से हराया. वहीं चौथा मैच राजस्थान और सीआईएसएफ के बीच खेला गया. जिसमें दोनों टीमों के अंक 20-20 रहे. जिससे यह मैच टाई रहा. प्रतियोगिता के आयोजन सचिव नरेश शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन सुबह व शाम के सत्र में चार-चार मैच खेले जाएंगे.