ETV Bharat / city

कोटा में पुलिस की बड़ी कामयाबी, ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से 64 किलो चांदी की चोरी के मामले में 3 गिरफ्तार

कोटा में गुमानपुरा थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 3 फल-सब्जी बेचने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से 64 किलो चांदी का कंसाइनमेंट चुरा लिया था, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है.

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 1:58 PM IST

कोटा. जिले की गुमानपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट के गोदाम में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी में गई 64 किलो चांदी बरामद कर ली है. चांदी का कुल मूल्य 25 लाख रुपये बताया जा रहा है. चोरी की इस वारदात को ट्रांसपोर्ट गोदाम के सामने फल-सब्जी का ठेला लगाने वाले युवकों ने ही अंजाम दिया था.

जानकारी के अनुसार सेवन वंडर्स रोड स्थित गुमानपुरा में सज्जन कुमार माहेश्वरी महावीर ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाते हैं. यहां से 4 नवंबर की रात को बड़ी मात्रा में चांदी के पार्सल गायब हो गए थे. ये पार्सल अहमदाबाद से आए थे. इन पार्सल में कोटा के 4 सर्राफा व्यवसायियों का सामान था. इस मामले में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सज्जन कुमार माहेश्वरी ने गुमानपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ः कपासन पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, 4 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस की जांच में सामने आया कि ट्रांसपोर्ट के गोदाम का ताला तोड़ा नहीं गया था. उसे चाबी से खोल कर ही माल गायब किया गया था. पुलिस ने इस मामले में मौके के आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस दौरान वारदात में जानकारों के शामिल होने का शक हुआ. ऐसे में आस-पास के लोगों पर भी निगाह रखी गई. संदिग्ध मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल भी निकाली गई. सीसीटीवी फुटेज में भी एक वाहन पर 3 युवक आते हुए नजर आ रहे थे. इन पर भी पुलिस को शक हुआ. एनालिसिस के दौरान पास ही फल-सब्डी का ठेला लगाने वाले 3 युवकों को संदिग्ध माना गया. उस रात को भी संदिग्ध एक ही वाहन पर निकले थे. उनका हुलिया एक जैसा ही था. ऐसे में उन तीनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने वारदात को कबूल लिया.

कोटा में चांदी की चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: जयपुरः शासकीय रेलवे पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक हार्डकोर अपराधी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों मुकेश धोबी, जुनैद और जावेद को गिरफ्तार कर लिया है. जावेद और मुकेश मध्य प्रदेश के निवासी हैं. वहीं, जुनैद बारां का निवासी है. ये बीते कई साल से कोटा में रहकर फल-सब्जी का व्यवसाय कर रहे थे. कोटा शहर एसपी गौरव यादव ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुकेश कर्ज में डूबा हुआ था. इसी के चलते उसने अपने 2 अन्य दोस्तों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने चोरी के बाद सामान अपने मित्र के घर पर ख दिया था, जहां से पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस वारदात के खुलासे में भानपुरा थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार और कॉन्स्टेबल दीनदयाल के साथ पूरी टीम ने काम किया.

कोटा. जिले की गुमानपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट के गोदाम में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी में गई 64 किलो चांदी बरामद कर ली है. चांदी का कुल मूल्य 25 लाख रुपये बताया जा रहा है. चोरी की इस वारदात को ट्रांसपोर्ट गोदाम के सामने फल-सब्जी का ठेला लगाने वाले युवकों ने ही अंजाम दिया था.

जानकारी के अनुसार सेवन वंडर्स रोड स्थित गुमानपुरा में सज्जन कुमार माहेश्वरी महावीर ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाते हैं. यहां से 4 नवंबर की रात को बड़ी मात्रा में चांदी के पार्सल गायब हो गए थे. ये पार्सल अहमदाबाद से आए थे. इन पार्सल में कोटा के 4 सर्राफा व्यवसायियों का सामान था. इस मामले में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सज्जन कुमार माहेश्वरी ने गुमानपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ः कपासन पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, 4 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस की जांच में सामने आया कि ट्रांसपोर्ट के गोदाम का ताला तोड़ा नहीं गया था. उसे चाबी से खोल कर ही माल गायब किया गया था. पुलिस ने इस मामले में मौके के आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस दौरान वारदात में जानकारों के शामिल होने का शक हुआ. ऐसे में आस-पास के लोगों पर भी निगाह रखी गई. संदिग्ध मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल भी निकाली गई. सीसीटीवी फुटेज में भी एक वाहन पर 3 युवक आते हुए नजर आ रहे थे. इन पर भी पुलिस को शक हुआ. एनालिसिस के दौरान पास ही फल-सब्डी का ठेला लगाने वाले 3 युवकों को संदिग्ध माना गया. उस रात को भी संदिग्ध एक ही वाहन पर निकले थे. उनका हुलिया एक जैसा ही था. ऐसे में उन तीनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने वारदात को कबूल लिया.

कोटा में चांदी की चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: जयपुरः शासकीय रेलवे पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक हार्डकोर अपराधी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों मुकेश धोबी, जुनैद और जावेद को गिरफ्तार कर लिया है. जावेद और मुकेश मध्य प्रदेश के निवासी हैं. वहीं, जुनैद बारां का निवासी है. ये बीते कई साल से कोटा में रहकर फल-सब्जी का व्यवसाय कर रहे थे. कोटा शहर एसपी गौरव यादव ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुकेश कर्ज में डूबा हुआ था. इसी के चलते उसने अपने 2 अन्य दोस्तों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने चोरी के बाद सामान अपने मित्र के घर पर ख दिया था, जहां से पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस वारदात के खुलासे में भानपुरा थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार और कॉन्स्टेबल दीनदयाल के साथ पूरी टीम ने काम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.