कोटा. शहर की नयापुरा थाना पुलिस ने चोरों की एक गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग शहर में लाखों रुपए की चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है. इसमें शामिल चोरों ने हाल ही में नयापुरा इलाके में बस स्टैंड के नजदीक एक किराने की दुकान से चोरी की थी.
पढ़ें: Fraud In Bharatpur: शादी का झांसा देकर युवक से 2 लाख की ठगी, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इस चोरी की घटना के बाद पुलिस (Kota Police) ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के पास से 2 लाख रुपए की नगदी भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि उन्हें एक जनवरी को अजय गोयल ने एक रिपोर्ट दी थी. जिसमें बताया था कि नयापुरा बस स्टैंड के नजदीक उसकी दुकान में 30 दिसंबर को चोरी हुई थी. इस चोरी में गुटके के पाउच से भरे हुए बड़े-बड़े कट्टे तेल के तीन और कई अन्य सामान भी गायब थे.
पढ़ें: 26 lakh fraudery in Jaipur: बैंकों के चेक का क्लोन बना खातों से लाखों रुपए निकाले, दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस की पड़ताल में चार आरोपी इस मामले में सामने आए. गिरफ्तार आरोपियों में बालिता, हुसैन, सूरज कोली और अर्जुन उर्फ सागर शामिल है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दादाबाड़ी इलाके में एक दुकान से 20 लाख रुपए, गुमानपुरा इलाके से 15 लाख रुपए के कैमरे और जवाहर नगर में एक अन्य चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है.