कोटा. बैंक में काम करने वाले दिनेश चंद मीणा दशहरे के दिन 10 लाख की नई चमचमाती कार लेकर आए थे. घर में नई कार को लेकर खुशी का माहौल था, लेकिन शुक्रवार जब परिवार वाले जगे तो घर के बाहर से कार गायब हो गई. इसके बाद परिवार ने पड़ोसियों से कार के बारे में जानकारी ली, लेकिन किसी को कुछ नहीं पता था.
पढे़ं: बीकानेर : 2 ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर जिंदा जला
पिछले कुछ समय से शहर में चोरों का आतंक जोरों पर है. नगर निगम चुनाव का माहौल चल रहा है. सब जगह नाकेबंदी के दावे भी पुलिस कर रही है. इसके बावजूद कहीं न कहीं नकबजनी हो रही है, तो कहीं पर वाहनों को पर चोर हाथ साफ करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रेलवे कॉलोनी थाना इलाके के पार्वतीपुरम विस्तार में सामने आया है. जहां 4 दिन पहले ही दशहरे के दिन एक परिवार नई कार खरीद कर लाया था. जिसको चोर गुरुवार रात को ले उड़े.
घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार परेशान है. उन्होंने रेलवे कालोनी थाना पुलिस को शिकायत भी दी है. जहां से चोर कार को लेकर गए हैं उसके कुछ दूरी पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. जिसमें कार को ले जाते हुए एक व्यक्ति नजर आ रहा है. हालांकि कैमरा दूर होने से आरोपी की पहचान नहीं हो पा रही है. सीसीटीवी से पता चला कि सुबह 5 बजे एक व्यक्ति कार को चोरी करके ले गया है.