रामगंजमंडी/कोटा. पंचायत समिति खैराबाद सभागार में सोमवार को प्रधान की अध्यक्षता में साधारण सभा हुई. जनप्रतिनिधियों ने सभा में हंगामा करते हुए बताया कि बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर कोई भी विभाग का अधिकारी काम नहीं करता है. साथ ही जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पांच साल से देखते आए है कि बैठक बुलाई जाती है, चाय नाश्ता करवाया जाता है लेकिन समस्या पर किसी भी अधिकारीयों का ध्यान नहीं जाता है.
बैठक में जुल्मी जनप्रतिनिधी सदस्य शारदा गुप्ता ने अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए बताया कि मैं पांच साल से बैठक में रामगंजमंडी जुल्मी मार्ग बनाने की मांग को रखती आई हूं. लेकिन आज तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया है. वहीं पीडब्लूडी अधिकारी ने एक माह में सड़क मरम्मत करवाने का आश्वाशन दिया है.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: कोटा संभाग में पीडब्ल्यूडी की 4446 किमी सड़कें बहीं
वहीं सुकेत जनप्रतिनिधी सदस्य विकास चौहान ने बैठक में शमशान भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की बात कहीं और बताया कि बैठक में एक ही मुद्दे को कितनी बार बताया जाए. वहीं मोड़क गांव सरपंच राजकुमार ओरा ने कहा कि उंडवा-चेचट हाइवे पर आरएसआरडीसी के ओर से टोल वसूली तो की जा रही है लेकिन सड़को की मरम्मत के लिए विभाग का कोई अधिकारी सुनवाई नहीं करता है.
वहीं सुकेत सरपंच अर्चना राठौर ने बताया कि पंचायत के ओर से स्कूल की मरम्मत में लगाये गए पैसों पर पंचायत समिति का ध्यान नहीं है. मैंने जेब से उसमें पैसे लगाए है. जल्द पैसों को पास करवाया जाए. साथ ही गोयंदा पंचायत समिति सदस्य मुकेश धाकड़ ने एसडीएम को अवगत करवाया की एक व्यक्ति के ओर से रास्ता अवरूद्ध कर 25 किसानों के खेत पर जाने का रास्ता रोका हुआ है.
पढ़ेंः भाजपा विधायक दिलावर ने गलती से किया पॉलिथीन का उपयोग, खुद पर ही ठोक दिया 5 हजार का जुर्माना
बता दें कि वहां मौजूद उपखण्ड अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि वो आरएसआरडीसी के विभाग अधिकारियों से परेशान हो गए है. साथ ही उपखण्ड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इन सारे ही समस्याओं का जल्द ही समाधान करवाया जाएगा. वहीं बैठक में उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा और विकास अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.