कोटा. ठेला फुटकर रोजगार उत्थान समिति ने नगर निगम के बाहर स्ट्रीट वेंडर जोन की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरने में सोमवार को सातवें दिन भी जमकर प्रदर्शन किया. वहीं पिछले सात दिनों के प्रदर्शन को सामूहिक रूप देकर नगर निगम प्रशासन को जगाने का प्रयास किया.
फुटकर व्यापारियों ने प्रदर्शन में पिछले दिनों में हवन, अर्ध नग्न, ढोल नगाड़ों से प्रशासन को कुम्भकर्णीय नींद से जगाने का प्रयास किया था. साथ ही भैंस के आगे बीन बजाकर और दंडवत प्रणाम करने जैसे प्रदर्शन किए गए थे. जिसमें सोमवार को भैंस के आगे बीन नहीं बजा कर, गधे के आगे बीन बजाई गई. ताकि प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर जगाया जा सके.
पढ़ें: उमर और महबूबा के खिलाफ क्यों लगा पीएसए, सरकार ने बताई वजह
ठेला फुटकर रोजगार उत्थान समिति के अध्यक्ष नितिन सैनी ने बताया कि प्रशासन हमारे प्रदर्शन से भी नहीं मानता है, तो जल्दी ही सामूहिक भुख हड़ताल निगम के सामने की जाएगी. नगर निगम प्रशासन हाईकोर्ट के आदेशों की पालना करे तथा ठेला फुटकरों को रोजगार से वंचित न करे. ठेला फुटकरों को हटाने से पहले वेंडर जोन बनाया जाए और उनका पुनर्वास किया जाए.