भरतपुर. बयाना कस्बा के वैर रोड पर शनिवार दोपहर बाद एक दर्दनाक हादसा हो गया. स्कॉर्पियो गाड़ी से कुछ लोग एक मरीज को अस्पताल लेकर जा रहे थे. तभी अचानक गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई. दुर्घटना में 2 महिलाओं सहित एक युवक की मौत हो गई. वहीं 3 साल की बालिका सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार वैर तहसील के गांव त्योहारी निवासी मंजू पत्नी लवकुश की छाती में दर्द होने के कारण परिजन उसे उपचार के लिए बयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहें थे. बयाना कस्बा के राजकीय महाविद्यालय के पास गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई. दुर्घटना देखकर आसपास के वाहन चालक और लोग वहां जमा हो गए. लोगों ने तुरंत दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ेंः आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले में सोशल डिस्टेंसिंग की क्या है अनोखी परंपरा?...आप भी जानिए
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि उसमें सवार अजब सिंह पुत्र बल्ला, कश्मीरा पत्नी रंबो, मंजू पत्नी लव कुश की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही नटवर पुत्र हाकिम, भगवान सिंह पुत्र केदार, अंशु पुत्री लवकुश बुरी तरह से घायल हो गए. गाड़ी में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे. तीनों गंभीर घायलों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराने के बाद आरबीएम जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया. जबकि मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.