कोटा. डायरेक्टर जनरल ऑफ रिक्रूटिंग इंटीग्रेटेड हैडक्वाटर्स मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) शुरू की गई (Technical Entry Scheme in Indian Army) है. इसके तहत जनवरी 2023 से 10+2 पास व जेईई मेन 2022 में सम्मिलित विद्यार्थियों के लिए एक 5 वर्षीय टेक्निकल ट्रेनिंग कोर्स शुरू किया जाएगा. हालांकि इसमें छात्राएं और विवाहित पुरुष आवेदन नहीं कर सकते हैं.
इस टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) की अन्य पात्रता शर्तों के अतिरिक्त एक पात्रता शर्त यह भी है कि इसके लिए केवल अविवाहित पुरुष ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते (Qualification for TES) हैं. हालांकि यह इसलिए किया गया है, क्योंकि भारत में पुरुषों के लिए विवाह की आयु 21 साल की गई है, जबकि आवेदन में साढ़े 16 से साढ़े 19 साल तक ही के युवक ही आवेदन कर सकते हैं. वहीं महिला अभ्यर्थी टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के लिए आवेदन की पात्र ही नहीं है.
पढ़ें: स्वायत्त शासन विभाग के 118 प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती, 29 अगस्त से कर सकते हैं आवेदन
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इन पात्रता शर्तों पर विवाद होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले तक नेशनल डिफेंस एकेडमी/नवल अकेडमी (NDA/NA) में इसी प्रकार की पात्रता शर्त थी. जिसके अनुसार महिला विद्यार्थी आवेदन की पात्र नहीं थी. इस पात्रता शर्त के खिलाफ महिला अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए महिला अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय दिया. जिसके बाद ही एनडीए व एनए प्रवेश परीक्षा में महिला विद्यार्थियों को पात्र घोषित किया गया था.
दो हिस्सों में होगा कोर्स: शर्मा ने बताया कि इस टेक्निकल ट्रेनिंग कोर्स को दो भाग होंगे. जिसमें 1 वर्ष की मिलिट्री ट्रेनिंग व 3 वर्ष की प्री-कमीशन्ड यानी 4 साल की ट्रेनिंग पूरी करने पर विद्यार्थी को इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट की रैंक पर परमानेंट कमीशन दे दिया जाएगा. बाद में 1 साल की पोस्ट कमीशन ट्रेनिंग होगी.
पढ़ें: हॉस्पिटल केयर टेकर के 55 पदों के लिए आवेदन का एक और मौका, 25 अगस्त से करें अप्लाई
ऐसे कर सकते है ऑनलाइन आवेदन: शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन www.joinindianarmy.nic.in एप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर 22 अगस्त से 21 सितंबर के बीच कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के 30 मिनट बाद विद्यार्थी को ऑनलाइन एप्लीकेशन की कंफर्मेशन व रोल नंबर मिलेगा। विद्यार्थीयों को इस रोल नंबर सहित कंफर्मड ऑनलाइन एप्लीकेशन के 2 प्रिंट आउट लेने होंगे. ऑनलाइन आवेदनों की डायरेक्टरेट जनरल ऑफ रिक्रूटिंग, इंटीग्रेटेड हैडक्वाटर्स मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस इंडियन आर्मी शॉर्टलिस्टिंग करेगी. जिसके बाद पात्र विद्यार्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. अंतिम तौर पर सफल विद्यार्थियों को जॉइनिंग के लिए ऑफर लेटर दिए जाएंगे.
पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की शर्तें
ये हैं पात्रता की शर्तें:
- 12वीं बोर्ड में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स में एग्रीगेट 60 फीसदी
- जेईई मेन 2022 प्रवेश परीक्षा का स्कोर कार्ड
- विद्यार्थी की उम्र 16 साल 6 माह से अधिक व 19 साल 6 माह से कम होनी जरूरी.
- आवेदक की जन्म तिथि 2 जुलाई, 2003 से 1 जुलाई, 2006 के बीच होना जरूरी.