कोटा. शहर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सैंपल कलेक्शन बूथ बनाएगा. इसके लिए अब शहर के चिकित्सा संस्थानों के सामुदायिक और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थाई रूप से सैंपल कलेक्शन होंगे. यहां पर बूथ भी स्थापित कर दिए जाएंगे. जहां सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक कोरोना मरीजों के नमूने लिए जाएंगे, जो भी मरीज हाई रिस्क ग्रुप में है या फिर संदिग्ध हैं उसके नमूने यहां पर लिए जाएंगे.
चिकित्सा विभाग सोमवार से इस अभियान का आगाज करेगा, जिसमें अलग-अलग दिन पर अलग-अलग सीएचसी और अर्बन पीएचसी का शेड्यूल बना दिया गया है. जहां पर चिकित्सा विभाग स्थाई रूप से टीमों की ड्यूटी लगाएगा. कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी के तौर पर काम कर रहे डॉ. रुद्राक्ष गौतम का कहना है कि वर्तमान में जहां 14 सैंपल रोज आ रहे हैं, अब इसे बढ़ाकर 2000 से 3000 तक करने का लक्ष्य है. इसके लिए स्थाई रूप से चिकित्सा केंद्रों पर जांच के लिए सैंपल एकत्र करने की व्यवस्था की गई है.
मिशन लाइफ सेविंग के तहत चलेगा अभियान
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इन बूथों पर 'मिशन लाइव सेविंग' के तहत आने वाले और हाई रिस्क ग्रुप के 10 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति और खांसी बुखार, जुकाम (आईएलआई) वाले मरीज के नमूने करवाए जा सकेंगे. साथ ही पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्ति की जांच भी यहां हो जाएगी.
संबंधित चिकित्सा संस्थान पर परामर्श लेने आए संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे. बता दें कि अभी तक कोटा में करीब 62 हजार नमूने लिए जा चुके हैं, जिनकी जांच के बाद 777 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं.
पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 170 नए केस, कुल आंकड़ा 23,344...अब तक 499 की मौत
यहां जाकर करवा सकते हैं टेस्ट
दिन | सैंपलिंग एरिया |
सोमवार और शुक्रवार | महावीर नगर तृतीय, कुन्हाड़ी, टिपटा, विज्ञान नगर, तलवंडी यूपीएचसी |
मंगलवार | अनन्तपुरा, सकतपुरा, सूरजपोल, छावनी, दादाबाड़ी |
बुधवार और रविवार | महावीर नगर तृतीय, कुन्हाड़ी, चंद्रघंटा, गोविन्द नगर, केशवपुरा |
गुरुवार | शापिंग सेन्टर, भीमगंमण्डी, डीसीएम, बोरखेड़ा और कालातलाब |
शनिवार | रंगबाड़ी, सकतपुरा, सूरजपोल, छावनी, दादाबाड़ी |