कोटा. प्रदेश में एकमात्र खुला विश्वविद्यालय वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (Vardhman Mahaveer Open University) में प्रवेश प्रक्रिया जारी है, जो कि 10 अगस्त तक चलेगी. इसमें ऑनलाइन आवेदन कर स्टूडेंट्स 75 कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं. जिनकी पढ़ाई वो घर पर ही दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से कर सकेंगे. इसमें बीएड, एमएड से लेकर एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए, जनरलिज्म में बैचलर और मास्टर्स के कोर्स शामिल हैं. बता दें कि हर साल करीब प्रदेश भर के 1 लाख स्टूडेंट इन में प्रवेश लेते हैं.
विश्वविद्यालय एकेडमी के इंचार्ज डॉ. बी अरुण कुमार का कहना है कि एमएससी के सभी कोर्सेज में एंट्रेंस एग्जाम के जरिए ही एडमिशन विद्यार्थियों को मिलेगा. यूजी कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए 4200 से लेकर 8900 रुपए तक 30 विद्यार्थियों को सालाना देनी होगी, जबकि बीएड के लिए एक साल की फीस 26880 रुपए देनी होगी. इसी तरह से पीजी कोर्सेज में 4700 से लेकर 19700 रुपए तक 1 साल की फीस विद्यार्थियों को देनी होगी. डिप्लोमा कोर्सेज में 1100 से लेकर 5000 रुपए तक 30 विद्यार्थियों को देनी होगी. सर्टिफिकेट कोर्सेज में 1400 से लेकर 5400 रुपए तक फीस है.
पढ़ेंः RAS तबादला सूची: CM के शहर में ज्यादातर कुर्सियां बदली लेकिन चेहरे पुराने ही रहे
यूजी कोर्सेज में बीए, बीकॉम और बीएससी में प्रवेश मिलेगा
बीए में अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी साहित्य, इतिहास, गणित, राजनीतिक विज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, संस्कृत, पत्रकारिता एवं जनसंचार, कंप्यूटर साइंस, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, गांधी एवं शांति अध्ययन, राजस्थानी, समाज कार्य और उर्दू शामिल है. इसके अलावा जनरलिज्म लाइब्रेरी साइंस और सामाजिक कार्य में भी यूजी कोर्स है. इसके अलावा बीबीए, बीसीए और बीएड भी करवाई जा रही है. वहीं बीएससी के लिए भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, भूगोल व कंप्यूटर साइंस शामिल है.
पीजी में ये कोर्सेज शामिल
पीजी कोर्सेज में एमए करने के लिए अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, पुलिस प्रशासन, हिंदी इतिहास, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, राजस्थानी व गणित विषय है. इसके अलावा एमएससी गणित, प्राणी विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और भूगोल में की जा सकती है. इसके अलावा पीजी के कोर्सेज में एमकॉम, जनरलिज्म, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और समाज कार्य शामिल है। साथ ही एमबीए, एमसीए और एमएड में भी प्रवेश दिया जा रहा है.
पढ़ेंः Weather Update : राजस्थान में इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, जानिए मौसम का हाल
डिप्लोमा कार्यक्रम
- संस्कृति एवं पर्यटन
- पुस्तकालय और सूचना विज्ञान
- राजस्थान की सामाजिक समस्या
- जल ग्रहण प्रबंधन
- अपभ्रंश भाषा
- प्राकृत भाषा
- जनसंचार
- योग विज्ञान
सर्टिफिकेट कोर्सेज
- राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति
- गांधीवादी पद्धति का जागरूकता
- महात्मा गांधी नरेगा मेट
- अपभ्रंश भाषा
- प्राकृत भाषा
- व्यवहारिक अंग्रेजी
- सर्जनात्मक अंग्रेजी लेखन
- अंग्रेजी शिक्षण
- फलित ज्योतिष