ETV Bharat / city

Jee Advanced में कोटा का दबदबा, 100 टॉपर्स में 38 यहीं से कर रहे पढ़ाई - Jee Advanced result

जेईई एडवांस के रिजल्ट में कोटा के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है. टॉप 100 में से 38 टॉपर्स कोटा में पढ़ाई करने वाले हैं. इस बार कोटा से टॉप 20 में 7 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. वहीं टॉप 10 की बात की जाए तो कोटा में पढ़ने वाले 2 स्टूडेंट्स ने कब्जा जमाया है.

Jee Advanced result,  Jee Advanced topper
Jee Advanced में कोटा का दबदबा
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 10:45 PM IST

कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के रिजल्ट में एक बार फिर कोटा का दबदबा रहा. हांलाकि जेईई एडवांस की कटऑफ कम हो गई, लेकिन रैंकिंग में कोटा आगे ही रहा है. इस बार कोटा से टॉप 20 में 7 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. वहीं टॉप 10 की बात की जाए तो कोटा में पढ़ने वाले 2 स्टूडेंट्स ने कब्जा जमाया है.

टॉप 100 में से कोटा में कोचिंग कर रहे 38 स्टूडेंट्स अब तक सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही टॉप 50 में भी 15 छात्र कोटा में पढ़ने वाले आए हैं. इस बार अच्छा रिजल्ट रहने का जश्न कोचिंग संस्थानों में नजर आया. कोविड-19 के चलते पिछली बार की तरह ढोल नगाड़ों पर छात्र डांस करते और आतिशबाजी करते तो नजर नहीं आए, लेकिन कोचिंग संस्थानों में टॉपर रहे बच्चों से केक कटवाकर सेलिब्रेट किया गया.

पढे़ं: Jee Advanced: फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले की बेटी कनिष्का बनीं ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर

कोचिंग फैकल्टी भी बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए हूटिंग करती रही. कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों ने यहां की पढ़ाई की भी तारीफ की है. साथ ही उनके टॉपर बनने में कोटा में पढ़ाई के माहौल का ही लोहा माना है. कोटा ही पूरे देश भर में एक ऐसा शहर है, जिसमें से इतनी बड़ी संख्या में पढ़ने वाले स्टूडेंट रैंक लेकर आए हैं. टॉपर्स रहे बच्चों में तीसरी रैंक लाने वाले वैभव राज, चौथी रैंक लाने वाले मुहिंदर राज, 12वीं रैंक लाने वाले लक्ष्य गुप्ता, 15वीं रैंक लाने वाले धनंजय केजरीवाल, 17वीं रैंक अंक लाने वाली कनिष्का मित्तल, 18 वीं रैंक वाली सिंधुजा गुट्टा और 20वी रैंक पर शिखर मूंदड़ा रहे हैं.

इसी तरह कोटा से तैयारी कर रहा वैभव राज आईआईटी दिल्ली जोन में टॉपर रहे हैं तो कनिष्का मित्तल ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर रही. वहीं, सिंधुजा गुट्टा आईआईटी दिल्ली जोन में फीमेल गर्ल्स टॉपर है साथ ही ऑल इंडिया गर्ल्स कैटेगरी में सेकंड टॉपर है.

जोन वाइज टॉपर्स की स्थिति

जेईई एडवांस रिजल्ट में जोन वाइज टॉपर की बात की जाए तो सबसे ज्यादा मद्रास जोन से टॉपर स्टूडेंट सामने आए हैं. मद्रास जोन से 28 स्टूडेंट्स ने टॉप 100 में स्थान प्राप्त किया. इसके बाद मुम्बई जोन के 24, दिल्ली जोन के 22, रूडकी जोन के 15, खड़गपुर के 8 व कानपुर के 3 विद्यार्थी शामिल हैं.

कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के रिजल्ट में एक बार फिर कोटा का दबदबा रहा. हांलाकि जेईई एडवांस की कटऑफ कम हो गई, लेकिन रैंकिंग में कोटा आगे ही रहा है. इस बार कोटा से टॉप 20 में 7 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. वहीं टॉप 10 की बात की जाए तो कोटा में पढ़ने वाले 2 स्टूडेंट्स ने कब्जा जमाया है.

टॉप 100 में से कोटा में कोचिंग कर रहे 38 स्टूडेंट्स अब तक सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही टॉप 50 में भी 15 छात्र कोटा में पढ़ने वाले आए हैं. इस बार अच्छा रिजल्ट रहने का जश्न कोचिंग संस्थानों में नजर आया. कोविड-19 के चलते पिछली बार की तरह ढोल नगाड़ों पर छात्र डांस करते और आतिशबाजी करते तो नजर नहीं आए, लेकिन कोचिंग संस्थानों में टॉपर रहे बच्चों से केक कटवाकर सेलिब्रेट किया गया.

पढे़ं: Jee Advanced: फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले की बेटी कनिष्का बनीं ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर

कोचिंग फैकल्टी भी बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए हूटिंग करती रही. कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों ने यहां की पढ़ाई की भी तारीफ की है. साथ ही उनके टॉपर बनने में कोटा में पढ़ाई के माहौल का ही लोहा माना है. कोटा ही पूरे देश भर में एक ऐसा शहर है, जिसमें से इतनी बड़ी संख्या में पढ़ने वाले स्टूडेंट रैंक लेकर आए हैं. टॉपर्स रहे बच्चों में तीसरी रैंक लाने वाले वैभव राज, चौथी रैंक लाने वाले मुहिंदर राज, 12वीं रैंक लाने वाले लक्ष्य गुप्ता, 15वीं रैंक लाने वाले धनंजय केजरीवाल, 17वीं रैंक अंक लाने वाली कनिष्का मित्तल, 18 वीं रैंक वाली सिंधुजा गुट्टा और 20वी रैंक पर शिखर मूंदड़ा रहे हैं.

इसी तरह कोटा से तैयारी कर रहा वैभव राज आईआईटी दिल्ली जोन में टॉपर रहे हैं तो कनिष्का मित्तल ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर रही. वहीं, सिंधुजा गुट्टा आईआईटी दिल्ली जोन में फीमेल गर्ल्स टॉपर है साथ ही ऑल इंडिया गर्ल्स कैटेगरी में सेकंड टॉपर है.

जोन वाइज टॉपर्स की स्थिति

जेईई एडवांस रिजल्ट में जोन वाइज टॉपर की बात की जाए तो सबसे ज्यादा मद्रास जोन से टॉपर स्टूडेंट सामने आए हैं. मद्रास जोन से 28 स्टूडेंट्स ने टॉप 100 में स्थान प्राप्त किया. इसके बाद मुम्बई जोन के 24, दिल्ली जोन के 22, रूडकी जोन के 15, खड़गपुर के 8 व कानपुर के 3 विद्यार्थी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.