ETV Bharat / city

JEE मेन परीक्षा के 25 प्रश्नों के जवाब को लेकर स्टूडेंट्स ने जताई आपत्ति, बोनस अंकों की मांग - जेईई आंसर की

जेईई मेन सितंबर परीक्षा के प्रश्न-पत्र और आंसर की के साथ रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स जारी कर दिए गए हैं. स्टूडेंट ने अपने रिकॉर्डेड रेस्पांस और आंसर की का मिलान किया. इसके बाद करीब 25 सवालों के जवाब ऐसे सामने आए हैं, जिनमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एक्सपर्ट और स्टूडेंट की राय अलग-अलग है. इन सवालों के जवाबों पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए कोटा के स्टूडेंट्स ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से बोनस अंकों की मांग की है.

JEE-Main September Exam, स्टूडेंट्स की आपत्ति, कोटा न्यूज़
कोटा में स्टूडेंट्स ने जेईई-मेन सितंबर परीक्षा के कई प्रश्नों के जवाब को लेकर जताई आपत्ति
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 1:23 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जेईई मेन सितंबर परीक्षा के प्रश्न-पत्र और आंसर की के साथ रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स जारी कर दिए गए हैं, जिसके बाद स्टूडेंट्स ने अपने आपत्तियां लगाना शुरू कर दी हैं. स्टूडेंट ने अपने रिकॉर्डेड रिस्पांस और आंसर की का मिलान किया. इसके बाद स्टूडेंट्स की कई सवालों पर आपत्तियां भी रही है. इन सवालों के जवाबों को लेकर एक्सपर्ट से भी बातचीत की गई. करीब 25 सवालों के जवाब ऐसे सामने आए हैं, जिनमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एक्सपर्ट और स्टूडेंट की राय अलग-अलग है.

पढ़ें: कोटा: 1200 सिलेंडर क्षमता का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक पहुंचा मेडिकल कॉलेज, नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

इन सवालों के जवाबों पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए स्टूडेंट्स ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से बोनस अंकों की मांग की है. बता दें कि बीते 1 से 6 सितंबर तक 12 पारियों में आयोजित हुई जेईई मेन सितंबर परीक्षा के लिए कोटा के कोचिंग संस्थानों ने भी अपनी आंसर की तैयार की है, जिनका मिलान स्टूडेंट अपने आंसर से कर रहे हैं. इसके अलावा प्रश्न-पत्र में कुछ सवाल ऐसे भी रहे, जिनमें न्यूमेरिकल आधारित उत्तरों की रेंज बढ़ानी चाहिए.

कोटा में स्टूडेंट्स ने जेईई-मेन सितंबर परीक्षा के कई प्रश्नों के जवाब को लेकर जताई आपत्ति

हर दिन 3 से 6 सवालों पर आई आपत्ति...

2 सितंबर को पहली पारी में फिजिक्स में 4 सवालों पर आपत्ति रही, जो कि ज्योमैट्रिकल, ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव, कैपेसिटर और हीट एंड थर्मो टॉपिक से थे. इसके साथ ही केमिस्ट्री में 3 सवाल क्विड सॉल्यूशन, सरफेस केमिस्ट्री और थर्मोडायनेमिक्स में सवालों के दिन पर आपत्ति रही. इसी तरह इसी दिन दूसरी पारी में केमेस्ट्री में केमिकल बॉन्डिंग के इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री के सवालों के जवाबों पर आपत्ति रही. वहीं, 3 सितंबर को 3 आपत्तियां रही, जिनमें पहली पारी में केमिस्ट्री में इलेक्ट्रो केमिस्ट्री के दो सवालों पर और दूसरी पारी में जनरल केमिस्ट्री के एक सवाल पर आपत्ति रही. 4 सितम्बर को 3 आपत्तियां दर्ज करवाई गई है.

पहली पारी में फिजिक्स में कैपेसिटर, जीओमेट्रिकल और ऑप्टिक्स के एक-एक सवाल पर आपत्ति रही. वहीं, केमिस्ट्री में जनरल काइनेटिक्स के सवाल पर आपत्ति रही. 5 सितम्बर के प्रश्न पत्रों की 4 आपत्तियां में पहली पारी में फिजिक्स में हीट एंड थर्मों विषय के एक सवाल पर आपत्ति रही. वहीं, केमिस्ट्री के स्टीरियो आइसोमेरिज्म, हाइड्रोकार्बन और आइडियल गैस विषय के एक-एक सवाल पर आपत्ति रही. 6 सितम्बर को 6 आपत्तियां सामने आई है. इसमें फिजिक्स में तीन, मैथ्स में एक और केमिस्ट्री में दो सवाल रहे. पहली पारी में फिजिक्स में सेमीकंडक्टर, जीओमेट्रिकल ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स और मैथ्स में डेफिनेट इंटीग्रेशन के सवालों के जवाबों पर आपत्ति रही. इसी तरह केमिस्ट्री में एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन और केमिकल काइनेटिक्स के सवालों के जवाबों पर आपत्ति रही.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जेईई मेन सितंबर परीक्षा के प्रश्न-पत्र और आंसर की के साथ रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स जारी कर दिए गए हैं, जिसके बाद स्टूडेंट्स ने अपने आपत्तियां लगाना शुरू कर दी हैं. स्टूडेंट ने अपने रिकॉर्डेड रिस्पांस और आंसर की का मिलान किया. इसके बाद स्टूडेंट्स की कई सवालों पर आपत्तियां भी रही है. इन सवालों के जवाबों को लेकर एक्सपर्ट से भी बातचीत की गई. करीब 25 सवालों के जवाब ऐसे सामने आए हैं, जिनमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एक्सपर्ट और स्टूडेंट की राय अलग-अलग है.

पढ़ें: कोटा: 1200 सिलेंडर क्षमता का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक पहुंचा मेडिकल कॉलेज, नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

इन सवालों के जवाबों पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए स्टूडेंट्स ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से बोनस अंकों की मांग की है. बता दें कि बीते 1 से 6 सितंबर तक 12 पारियों में आयोजित हुई जेईई मेन सितंबर परीक्षा के लिए कोटा के कोचिंग संस्थानों ने भी अपनी आंसर की तैयार की है, जिनका मिलान स्टूडेंट अपने आंसर से कर रहे हैं. इसके अलावा प्रश्न-पत्र में कुछ सवाल ऐसे भी रहे, जिनमें न्यूमेरिकल आधारित उत्तरों की रेंज बढ़ानी चाहिए.

कोटा में स्टूडेंट्स ने जेईई-मेन सितंबर परीक्षा के कई प्रश्नों के जवाब को लेकर जताई आपत्ति

हर दिन 3 से 6 सवालों पर आई आपत्ति...

2 सितंबर को पहली पारी में फिजिक्स में 4 सवालों पर आपत्ति रही, जो कि ज्योमैट्रिकल, ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव, कैपेसिटर और हीट एंड थर्मो टॉपिक से थे. इसके साथ ही केमिस्ट्री में 3 सवाल क्विड सॉल्यूशन, सरफेस केमिस्ट्री और थर्मोडायनेमिक्स में सवालों के दिन पर आपत्ति रही. इसी तरह इसी दिन दूसरी पारी में केमेस्ट्री में केमिकल बॉन्डिंग के इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री के सवालों के जवाबों पर आपत्ति रही. वहीं, 3 सितंबर को 3 आपत्तियां रही, जिनमें पहली पारी में केमिस्ट्री में इलेक्ट्रो केमिस्ट्री के दो सवालों पर और दूसरी पारी में जनरल केमिस्ट्री के एक सवाल पर आपत्ति रही. 4 सितम्बर को 3 आपत्तियां दर्ज करवाई गई है.

पहली पारी में फिजिक्स में कैपेसिटर, जीओमेट्रिकल और ऑप्टिक्स के एक-एक सवाल पर आपत्ति रही. वहीं, केमिस्ट्री में जनरल काइनेटिक्स के सवाल पर आपत्ति रही. 5 सितम्बर के प्रश्न पत्रों की 4 आपत्तियां में पहली पारी में फिजिक्स में हीट एंड थर्मों विषय के एक सवाल पर आपत्ति रही. वहीं, केमिस्ट्री के स्टीरियो आइसोमेरिज्म, हाइड्रोकार्बन और आइडियल गैस विषय के एक-एक सवाल पर आपत्ति रही. 6 सितम्बर को 6 आपत्तियां सामने आई है. इसमें फिजिक्स में तीन, मैथ्स में एक और केमिस्ट्री में दो सवाल रहे. पहली पारी में फिजिक्स में सेमीकंडक्टर, जीओमेट्रिकल ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स और मैथ्स में डेफिनेट इंटीग्रेशन के सवालों के जवाबों पर आपत्ति रही. इसी तरह केमिस्ट्री में एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन और केमिकल काइनेटिक्स के सवालों के जवाबों पर आपत्ति रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.