कोटा. शहर में रविवार को देर रात 2 पक्षों में कहासुनी हो गई. इसके बाद मामूली सी कहासुनी उपद्रव में बदल गई. दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और एक दूसरे पर पथराव भी शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है, कि कुछ लोग CAA के विरोध में रैली निकाल रहे थे, तभी छावनी स्थित पुलिस चौकी के पास स्थित धार्मिक स्थल के बाहर दूसरे पक्ष से पहले पक्ष की कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया. देखते-देखते ईंट-पत्थर चलना शुरू हो गए.
पत्थरबाजी की सूचना मिलने पर गुमानपुरा थाना पुलिस सबसे पहले मौके पर पहुंची और समझाइश शुरू की, लेकिन लोग नहीं माने. इसके बाद शहर के दूसरे थानों से भी जाब्ता मौके पर पहुंचा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी भी मौके पर पहुंचे.
छावनी के स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया, कि रैली निकाल रहे लोग धार्मिक स्थल के बाहर रूक कर नारेबाजी कर रहे थे. इसका विरोध किया तो मामला बढ़ गया.
पढ़ेंः जोधपुर AIIMS में 4 घंटे तक चली सर्जरी, आपस में धड़ से जुड़े बच्चों को किया सफलतापूर्वक अलग
घटना के बाद पुलिस की ओर से हिरासत में लिए गए लोगों को छुड़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग गुमानपुरा थाने के बाहर जुटे. उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने लोगों से हंगामा नहीं करने और निष्पक्षता से जांच की बात भी कही, लेकिन लोग नहीं माने. इस दौरान हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
पढ़ेंः लापरवाहीः इलाज के लिए महिला को नहीं मिली एंबुलेंस, बाईक से पहुंची अस्पताल
कुछ लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू करते हुए मंत्री शांति धारीवाल के मकान की तरफ कूच कर गए. पुलिस यहां पहले से ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार खड़ी थी. तभी मंत्री शांति धारीवाल इन लोगों से बाहर मिलने आए.
मंत्री ने कहा, कि वे इस पूरे मामले को लेकर डीजी से बात करेंगे. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया, कि इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होगी. इसके बाद लोग चले गए.