कोटा. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा कोटा (Medical Minister Parsadi Lal Meena in Kota) के दौरे पर हैं. जयपुर में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 9 मामले सामने आने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए चिकित्सा मंत्री (Parsadi Lal On Omicron Case ) ने उस शादी समारोह में शामिल सभी लोगों की स्क्रीनिंग कराने की बात कही है, जिसे दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार ने अटेंड किया था.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जिस शादी में साउथ अफ्रीका से आकर परिवार शामिल हुआ था, उस समारोह में शामिल सभी लोगों की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका से आए हुए परिवार में पति पत्नी और दो बच्चे शामिल थे. यह परिवार जयपुर के आदर्श नगर में भी एक दिन रहा था. उस परिवार के भी पांच जने संक्रमित आए हैं. ऐसे में यह तय है कि ओमीक्रोन संक्रमण (New variant of Omicron in Jaipur) कितना तेजी से फैलता है. लिहाजा शादी में शामिल हुए अन्य लोगों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी.
मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि सभी को आरयूएचएस में भर्ती करा दिया गया है. पूरी सावधानी बरतने और मरीजों का उचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं. इनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, उनकी भी लाइन लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री मीणा ने कहा कि प्रदेश में हो रही शादियों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका से जो भी मरीज दिल्ली, गुजरात या महाराष्ट्र में आया है, वह ओमीक्रोन संक्रमित मिला है. इसलिए इनके सम्पर्क में जितने भी लोग आए हैं, उनकी भी निगरानी कर रहे हैं और उनकी जांच करवाएंगे.
मीडिया ने जब बूस्टर डोज (health minister on booster dose) के बारे में मंत्री मीणा से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज उन्हीं लोगों के लगेगी, जिनके दो डोज पहले से लग चुकी हैं. जिसके भी एक डोज लगी है, उसको तुरंत दूसरी डोज भी लगवा दी जाएगी. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आवश्यकता होगी तो बूस्टर डोज पर जल्द से जल्द काम किया जाएगा.
चिंता की बात नहीं, सब कुछ खुला इसलिए आ रहे हैं मरीज
चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि शादी विवाह से लेकर ट्रेन प्लेन, बस, होटल और रेस्टोरेंट सब कुछ खुले हुए हैं. बाजारों में भी छूट दी हुई है. इसीलिए इक्के दुक्के केसेस आ रहे हैं. ऐसी कोई चिंता की बात नहीं है. केवल कैजुअल्टी बच्चे की मौत वाली हुई थी, उसके बाद सब कुछ कंट्रोल में है. सभी का इलाज किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि जिन लोगों के पहली डोज लगी है, उनके तुरंत दूसरे डोज लगाई जाए और वैक्सीनेशन को पूरी तरह से कंप्लीट किया जाए.