कोटा. जिले में कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बिल्डिंग भर गई है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर सुपर स्पेशलिटी में एसएसबी सेंटर को दोबारा चालू करने के आदेश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने बैठक लेकर शुक्रवार को कोरोना संदिग्ध मरीजों को आईसीयू में शिफ्ट किया है.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील ने बताया कि वर्तमान समय में 250 से ज्यादा की संख्या में रोगी अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं कई रोगी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. शहर में कोरोना संक्रमित घर पर रहने के साथ ही बाजार में सामान लेने और अस्पताल तक जाते हैं. ऐसे में प्रशासन ने अब संक्रमित रोगियों को होम क्वॉरेंटाइन की जगह स्टेट क्वॉरेंटाइन करने का निर्णय लिया है.
स्टेट क्वॉरेंटाइन के तहत अलनिया स्थित सेंटर में रोगियों को स्टेट क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि कुछ लोग जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया था, वह घरों में रुकने की जगह बाहर घूम रहे हैं और संक्रमण को बढ़ा रहे हैं.
पढ़ेंः Corona Effect : भीलवाड़ा के कुछ इलाकों में लगा कर्फ्यू , सर्वे में जुटी चिकित्सा विभाग की टीम
वहीं इतने चिकित्सक भी नहीं है, जो कि ऐसे संक्रमित रोगियों को उनके घर जाकर देख सकें या मॉनिटरिंग कर सकें. अब उन्हें स्टेट क्वॉरेंटाइन कर निगरानी में रखा जाएगा.