कोटा. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव आज कोटा दौरे पर आए (State Minister Rajendra Yadav in kota) हैं. मंत्री राजेन्द्र यादव ने यहां अहीर समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की और शिक्षा से जुड़े प्रमुख मामलों पर बेबाकी से अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर में बच्चों को क्लास में ठूंस-ठूंस कर प्रवेश जाता है. मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों से मनमर्जी फीस (arbitrariness of coaching centers) ली जा रही है. आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए जगह ही नहीं बचती है.
इन पर कंट्रोल के लिए सीएम गहलोत के निर्देश पर रेगुलेटरी अथॉरिटी बनाई जा रही है. सभी डिपार्टमेंट इस पर काम करे हैं. इसके तहत हमारे निजी व सरकारी बीएड कॉलेज, यूनिवर्सिटीज और कोचिंग सेंटर इस अथॉरिटी के अधीन रहकर संचालित होंगे. इसके जरिए प्रॉपर मॉनिटरिंग कर क्वालिटी एजुकेशन स्टूडेंट्स को दी जाएगी. सभी यूनिवर्सिटी को एक छत के नीचे लेकर आने के साथ ही इनके सिलेबस को भी एकरूपता दी जाएगी. कोटा के जेडीबी गर्ल्स और राजकीय महाविद्यालय के विघटन पर उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद वह इस मामले को देखेंगे कि इन्हें एक किया जा सकता है या नहीं.
पढ़ें. 20 माह से आधे-अधूरे संगठन के चल रही गहलोत सरकार, 2023 के रण में कैसे देगी भाजपा को चुनौती
अपग्रेड होगा सिलेबस, नए सब्जेक्ट जोड़ेंगे
देश के टॉप रैंकिंग में राजस्थान के कॉलेज और विश्वविद्यालय नहीं आने के सवाल पर यादव ने कहा कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी में हम नवाचार कर रहे हैं. सिलेबस अपग्रेड करवाए जा रहे हैं. नए-नए सब्जेक्ट भी लाए जाएंगे. अभी एक हजार के करीब नए पद सृजित हुए हैं. इनमें 978 पदों पर परीक्षा भी हो चुकी है और जल्द ही सिलेक्शन होने वाला है. कॉलेज में शिक्षा संबल अभियान के तहत लगी फैकल्टी का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म होने पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नए कॉलेज बहुत ज्यादा खुले हैं. उनके लिए भी हमने तैयारी कर ली है. सब जगह योग्य स्टाफ की भर्ती की जाएगी. हायर एजुकेशन में क्वालिटी एजुकेशन शिक्षा संबल जरिए बढ़ा रहे हैं. इनका कार्यकाल भी बढ़ा देंगे. टीचर्स की कमी से बच्चों की पढ़ाई का नुकोटकसान नहीं होने देंगे.
सीमित संसाधन, सभी को जोड़ना संभव नहीं
शिक्षा संबल योजना के तहत शिक्षकों को संविदा पॉलिसी में शामिल नहीं किए जाने पर मंत्री यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा यह सोचते हैं कि प्रदेश में कोई बेरोजगार नहीं रहे. सबको समान नौकरियां मिले, लेकिन इतना बड़ा प्रदेश है और बेरोजगारी के साथ संसाधन भी सीमित हैं. सबको जोड़ना संभव नहीं फिर भी कांग्रेस पार्टी का प्रयास रहा है कि सबको साथ लेकर चलें. इसके लिए विद्या संबल अभियान भी है जिसमें पार्ट टाइम में प्रति घंटे के अनुसार क्लास लेकर दूसरी जगह भी काम कर सकते हैं जैसा विदेशों में भी होता है.
फर्जी यूनिवर्सिटी के मामले में दोषियों को सजा मिलेगी
सीकर में निजी गुरुकुल यूनिवर्सिटी का मुद्दा भी छाया हुआ है. इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मुद्दा नहीं है, जांच चल रही हैं. वहां गई हुई कमेटी ने गलत रिपोर्ट दी है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. सबके लिए कानून समान है. इसके अलावा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविधालय के वीसी अमेरिका सिंह के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगे हैं. इस पर मंत्री यादव ने कहा कि वे भी गुरुकुल यूनिवर्सिटी में जाने वाली कमेटी में शामिल थे. उनके साथ अन्य लोगों की भूमिका भी जांची जा रही है. सबका क्या दोष है, उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई होगी. इसके साथ ही फर्जी कागजात के जरिए वीसी बनने के सवाल पर कहा कि उसकी अलग से जांच चल रही है. विधानसभा में बात उठाई थी. इसमें भी कमेटी बना दी है. वीसी बनने की भी अलग प्रक्रिया है.