कोटा. पिता की मौत के गम में बेटे का आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या करने वाला बेटा पेशे से वकील था. पिता की मौत से आहत बेटे ने चंबल नदी में कूदकर अपनी जान दे दी है. रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने बुधवार को गोताखोरों की मदद से उसके शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार 12 दिन पहले रंगपुर रोड महावीर कॉलोनी निवासी ओम नारायण दुबे का बीमारी के चलते निधन हो गया था. उनके गम में उनके वकील बेटे मुकुल दुबे ने भी चंबल नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है.
रेलवे कॉलोनी थाने के एएसआई हरि सिंह के अनुसार 1 दिसंबर को 40 वर्षीय वकील मुकुल दुबे के छोटे भाई अभय दुबे ने एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसमें हवाला दिया था कि मुकुल दुबे बीते 2 सालों से डिप्रेशन में चल रहे थे और मोटरसाइकिल लेकर शाम को घर से निकल गए लेकिन वापस नहीं लौटे हैं.
यह भी पढ़ें. दहेज लोभियों ने महिला को घर से किया बेघर, हाथ पर हाथ धरे बैठी रही पुलिस
उनकी मोटरसाइकिल भी नॉर्दन बाईपास के चंबल नदी के पुल पर खड़ी है. ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि उन्होंने चंबल नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है. चंबल नदी में गोताखोरों की मदद से आज उनके शव की तलाश की गई, जो सुबह मिला. इसके बाद इसकी सूचना भी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जिसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मृतक वकील मुकुल दुबे के चाचा ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. जिसका इलाज भी चल रहा था. मुकुल के पिता का हाल ही में देहांत हो गया था, जिससे सदमे में वह चल रहा था.