कोटा. कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोटा में भामाशाह आगे आए. जिसके बाद कोटा और बूंदी लोकसभा क्षेत्र के करीब 5000 से अधिक परिवारों को 15 दिन की राशन सामग्री उपलब्ध कराने का अभियान शुरू हुआ. शक्ति नगर स्थित सांसद निवास से समाजसेवी हरीकृष्ण बिरला और जीएमए अध्यक्ष राकेश जैन ने दशहरा मैदान में अस्थाई बस्ती के लोगों को राशन सामग्री वितरित करके इस अभियान की शुरुआत की.
जीएमए अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर बुधवार से कोरोनावायरस लॉक डाउन से प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों को 15 दिन की राशन सामग्री का वितरण शुरू किया गया है. जिसमें 21 दिन के लोग डाउन में प्रभावित होने वाले लोग,जो कि रोज कमाते हैं रोज खाते हैं. उनके लिए 15 दिन की राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा हैय. जिसमें दस किलो आटा एक किलो तेल, एक किलो दाल, एक किलो नमक, मिर्च, एक किलो प्याज इत्यादि है. करीब 20 से 25 किलो की सामग्री तैयार कर पैकेट बनाकर वितरण किया जा रहा है.
समाजसेवी हरीकृष्ण बिरला ने बताया कि इस महामारी से बचने का एक ही उपाय है, घरों में कैद हो जाना. जिससे गरीब तबके के लोगों को घर में कैद रहने से खाने-पीने की समस्याएं सताने लगी है. इसको देखते हुए राशन सामग्री का वितरण शुरू कर दिया है. जिससे लोग भूखे ना रहे.
ओम बिरला ने दिया मदद का आश्वासन
वहीं बिरला की इस पहल की सराहना करते हुए समाजसेवियों ने यह आश्वासन दिया है कि यदि लॉक डाउन की सीमा और बढ़ाई जाती है तो जरूरतमंदो को शहर में भूखा नहीं रहने दिया जाएगा, उन्हें और राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.