कोटा. जिले में मंगलवार को गोबरिया बावड़ी व्यापार संघ की ओर से नगर विकास न्यास कार्यालय पर मौन धारण करके धरना प्रदर्शन किया गया. व्यापार संघ विकास के नाम पर नगर विकास न्यास के द्वारा व्यापारियों की दुकानें हटाने और तोड़ने की कार्रवाई का विरोध कर रहा है. मौन धरना प्रदर्शन के बाद बावड़ी व्यापार संघ की ओर से नगर विकास न्यास के सचिव के नाम ज्ञापन दिया गया और व्यापारियों के व्यापार चौपट होने की समस्या के समाधान की मांग की गई.
पढ़ें: अजमेर: संभागीय आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक, ब्रह्मा मंदिर के विकास कार्यों के लिए दिए निर्देश
गोबरिया बावड़ी व्यापार संघ के संस्थापक डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि व्यापारी शहर के विकास में रोड़ा नहीं बनना चाहते हैं और ना ही वो विकास को रोकना चाहते हैं. लेकिन, जिस तरह से नगर विकास न्यास प्रशासन व्यापारियों को धमकाते हुए 4 दिनों में दुकानें खाली करने और दुकानों को जेसीबी मशीन से तोड़ने की बात कह रहा है, उससे गोबरिया बावड़ी व्यापार संघ में नगर विकास न्यास के खिलाफ आक्रोश है.
पढ़ें: स्थायीकरण की मांग को लेकर NUHM संविदाकर्मियों ने एक दिन का रखा सामूहिक अवकाश
डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि नगर विकास न्यास ने जो निशान कोटा- झालावाड़ रोड पर अंडरपास बनाने के लिए लगाए गए थे, उन निशानों को बढ़ाकर 33.5 मीटर पर दोबारा निशान लगाए गए हैं, जो कि गलत है. इससे गोबरिया बावड़ी का पूरा व्यापार और व्यापारियों के काम धंधे चौपट होने की स्थिति में आ चुके हैं. नगर विकास न्यास अंडरपास का निर्माण कर रहा है. ये शहर के विकास के लिए अच्छा है. लेकिन, नगर विकास न्यास को व्यापारियों के व्यापार की चिंता करते हुए न्यायोचित कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे व्यापारी बर्बाद होने से बच सकें.