कोटा. प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के लिए राजस्थान स्टेट 85 फीसदी कोटा की काउंसलिंग के लिए सीट एलॉटमेंट लेटर मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने जारी (Seat allotment letter released for Rajasthan State Quota Counseling) कर दिए हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को 4 पेज की ऑथेंटिकेशन शीट भी जारी की गई है. इन ऑथेंटिकेशन शीट में विद्यार्थी की शैक्षणिक पात्रता और न्यूनतम आयु सीमा से संबंधित जानकारी मांगी गई है.
अलॉटमेंट लेटर में साफ कर दिया गया है कि विद्यार्थी फाइनल एप्लीकेशन के 2 प्रिंट के साथ सभी आवश्यक मूल दस्तावेज, फीस पेमेंट रिसीप्ट और ऑथेंटिकेशन शीट के साथ चेक लिस्ट कंप्लीट कर रिपोर्टिंग के समय सबमिट करें. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राउंड-1 रिपोर्टिंग के दौरान बांड एवं बैंक-गारंटी सबमिट करने की आवश्यकता नहीं है. सीट एलॉटमेंट लेटर में रिपोर्टिंग और जॉइनिंग स्थल की संपूर्ण जानकारी दी गई है. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग के लिए 8 फरवरी तक का समय तय किया है. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग की प्रक्रिया सुबह 9 से शाम 4 बजे तक जारी रहेगी.
एफएमसी पुणे ने जारी की कटऑफ
आर्म्ड फोर्सज मेडिकल कॉलेज पुणे ने एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन के पात्र विद्यार्थियों की सूचियां जारी कर दी हैं. गर्ल्स कैंडिडेट्स के लिए जारी की गई सूची के अनुसार नीट यूजी 2021 के कटऑफ मार्क्स 627 घोषित किए गए हैं. व्वॉयज कैंडीडेट्स की सूची के अनुसार कटऑफ मार्क्स 615 रहे. देश के शीर्ष मेडिकल संस्थानों में शुमार आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज में 145 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं. जबकि 115 एमबीबीएस सीटें ब्वॉयज के लिए व 30 एमबीबीएस सीटें गर्ल्स के लिए उपलब्ध हैं. सफल विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग व जॉइनिंग के लिए 4 से 10 फरवरी तक का समय दिया गया है.