सांगोद (कोटा). जिले के बपावरकलां के सरपंच रवि गुप्ता की एक धमकी ने शनिवार को आला अधिकारियों के हाथ पांव फुला दिए. ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समाधान नही करने और कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए सरपंच ने आत्महत्या करने की धमकी दे डाली. आनन फानन में पुलिस और प्रसाशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सरपंच से समझाइश की.
कोटा जिले की ग्राम पंचायत बपावर में ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच के बीच पंचायत से जुड़े कार्यों में लंबे समय से खींचतान चल रही है. शनिवार को सरपंच रवि गुप्ता ने आमजन की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने और पंचायत से जुड़े विकास कार्यों में ग्राम विकास अधिकारी पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को फोन कर आत्महत्या करने की धमकी दी.
पढ़ें- ज्ञानदेव आहूजा की फिर फिसली जुबान...इस बार गहलोत को बताया 'माफिया'
अवैध बनास बजरी से भरा हुआ ट्रेलर जप्त
कोटा ग्रामीण की देवली मांझी थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए अवैध बनास बजरी से भरा एक ट्रेलर जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि देवली मांझी थाना पुलिस द्वारा अवैध बनास बजरी से भरे हुए ट्रेलर को जप्त कर आरोपी हेमराज पुत्र रामकल्याण जाति कीर उम्र 28 साल निवासी अशोक नगर बडानयागांव थाना हिण्डोली जिला बून्दी को गिरफ्तार किया गया.