कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में बारां रोड पर सिंघानिया स्कूल के नजदीक एक जीप के तेज गति में डिवाइडर से टकरा जाने से जीप सवार सुल्तानपुर इलाके के सारोला की सरपंच प्रीति झाला की मौत हो ( Sarola Gram Panchayat death in road accident) गई. जबकि उनके पिता रणवीर सिंह कुन्हाड़ी घायल हुए हैं.
हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद सरपंच के पिता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस दुर्घटना के मामले में उनके पिता ने पुलिस को शिकायत दी है. जिस जीप में प्रीति झाला सवार थीं, उसी के नीचे आने के चलते उनकी मौत हुई है. मामले के अनुसार सारोला ग्राम पंचायत की सरपंच प्रीति झाला अपने पिता रणवीर सिंह के साथ जीप में सवार होकर सारोला जा रही थीं. इसी दौरान सिंघानिया स्कूल के सामने आगे चल रही एक कार के अचानक ब्रेक लग गए, जिसके बाद जीप अनियंत्रित हो गई. साथ ही जीप ढाई फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़ गई और उसमें बैठी सरपंच जीप के नीचे दब गईं. गाड़ी का अगला हिस्सा उनके ऊपर चढ़ गया.
पढ़ें: चूरू में सड़क हादसे में सरपंच की मौत
प्रीति झाला को गंभीर घायल अवस्था में झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया. जहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. बोरखेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल अमजद खान ने बताया कि परिजनों ने शिकायत में आगे चल रही एक कार की गलती बताई है. ऐसे में मामले की जांच की जाएगी.