ETV Bharat / city

कोटा: जीप चढ़ी डिवाइडर पर, अगले हिस्से के नीचे आने से महिला सरपंच की मौत - Jeep accident in Kota

कोटा के बारां रोड पर एक सड़क दुर्घटना में सुल्तानपुर इलाके के सरोला की सरपंच प्रीति झाला की मौत हो ( Sarola Gram Panchayat death in road accident) गई. दरअसल, सरपंच की जीप के आगे चल रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए, इससे जीप अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई. प्रीति जीप के अगले हिस्से के नीचे आ गई. प्रीति को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Sarola Gram Panchayat death in road accident in Kota
कोटा: जीप चढ़ी डिवाइडर पर, अगले हिस्से के नीचे आने से महिला सरपंच की मौत
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 6:25 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 1:06 AM IST

कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में बारां रोड पर सिंघानिया स्कूल के नजदीक एक जीप के तेज गति में डिवाइडर से टकरा जाने से जीप सवार सुल्तानपुर इलाके के सारोला की सरपंच प्रीति झाला की मौत हो ( Sarola Gram Panchayat death in road accident) गई. जबकि उनके पिता रणवीर सिंह कुन्हाड़ी घायल हुए हैं.

हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद सरपंच के पिता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस दुर्घटना के मामले में उनके पिता ने पुलिस को शिकायत दी है. जिस जीप में प्रीति झाला सवार थीं, उसी के नीचे आने के चलते उनकी मौत हुई है. मामले के अनुसार सारोला ग्राम पंचायत की सरपंच प्रीति झाला अपने पिता रणवीर सिंह के साथ जीप में सवार होकर सारोला जा रही थीं. इसी दौरान सिंघानिया स्कूल के सामने आगे चल रही एक कार के अचानक ब्रेक लग गए, जिसके बाद जीप अनियंत्रित हो गई. साथ ही जीप ढाई फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़ गई और उसमें बैठी सरपंच जीप के नीचे दब गईं. गाड़ी का अगला हिस्सा उनके ऊपर चढ़ गया.

पढ़ें: चूरू में सड़क हादसे में सरपंच की मौत

प्रीति झाला को गंभीर घायल अवस्था में झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया. जहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. बोरखेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल अमजद खान ने बताया कि परिजनों ने शिकायत में आगे चल रही एक कार की गलती बताई है. ऐसे में मामले की जांच की जाएगी.

कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में बारां रोड पर सिंघानिया स्कूल के नजदीक एक जीप के तेज गति में डिवाइडर से टकरा जाने से जीप सवार सुल्तानपुर इलाके के सारोला की सरपंच प्रीति झाला की मौत हो ( Sarola Gram Panchayat death in road accident) गई. जबकि उनके पिता रणवीर सिंह कुन्हाड़ी घायल हुए हैं.

हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद सरपंच के पिता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस दुर्घटना के मामले में उनके पिता ने पुलिस को शिकायत दी है. जिस जीप में प्रीति झाला सवार थीं, उसी के नीचे आने के चलते उनकी मौत हुई है. मामले के अनुसार सारोला ग्राम पंचायत की सरपंच प्रीति झाला अपने पिता रणवीर सिंह के साथ जीप में सवार होकर सारोला जा रही थीं. इसी दौरान सिंघानिया स्कूल के सामने आगे चल रही एक कार के अचानक ब्रेक लग गए, जिसके बाद जीप अनियंत्रित हो गई. साथ ही जीप ढाई फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़ गई और उसमें बैठी सरपंच जीप के नीचे दब गईं. गाड़ी का अगला हिस्सा उनके ऊपर चढ़ गया.

पढ़ें: चूरू में सड़क हादसे में सरपंच की मौत

प्रीति झाला को गंभीर घायल अवस्था में झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया. जहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. बोरखेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल अमजद खान ने बताया कि परिजनों ने शिकायत में आगे चल रही एक कार की गलती बताई है. ऐसे में मामले की जांच की जाएगी.

Last Updated : Oct 18, 2022, 1:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.