कोटा. कोविड-19 के चलते शहर में फैल रहे संक्रमण को देखते हुए अब पुलिस थानों में भी पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में कुन्हाड़ी थाना में आने-जाने के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर फव्वारे लगाए गए हैं.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पुलिस कर्मियों ओर से थानों में आने वाले आंगतुकों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए कुन्हाड़ी थाने में सैनिटाइजर फव्वारा लगाया गया है, जिससे पुलिस कर्मचारी को ड्यूटी आने-जाने पर सैनिटाइज हो सके. जिससे स्वयं और दूसरों को भी संक्रमण से बचाया जा सके. साथ ही पुलिस जवान ड्यूटी खत्म होने के बाद सैनिटाइज हो कर घर जाते हैं, उनके परिवार सुरक्षित रह सकेंगे.
यह भी पढ़ें- जयपुर: बगरू के बाद अब करधनी थाने में भी बनाया गया सैनिटाइजिंग चैंबर, पूरी बॉडी होगी सैनिटाइज
शहर में करीब सभी थानों में फुल बॉडी सैनिटाइजर के लिए कार्य चल रहा है, जिससे शहर में कोरोना की जंग में लगे पुलिस कर्मचारी और योद्धाओं को संक्रमण से सुरक्षित रख सके. वहीं थाने में लगाया गया सैनिटाइजर फव्वारा अलग ही है, इसके नीचे खड़े होकर पूरी तरह से शरीर सैनिटाइज किया जा सकता है.